Sitamarhi News: बाजपट्टी में युवक की हत्या के दो माह बाद मौसेरी बहन को भी गला रेत कर मार डाला
Sitamarhi News बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाबू नरहा गांव में रविवार की देर हुई घटना। डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा के बेली गांव निवासी रामनारायण ठाकुर और निशा देवी की पुत्री प्रिया कुमारी(22) अभी सीतामढ़ी के श्री राधाकृष्ण गोयनका कालेज में पोस्ट ग्रेजुएट की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि घटना के समय छत पर सो रही थी।

संवाद सहयोगी, बाजपट्टी (सीतामढ़ी)। थाना क्षेत्र के बाबू नरहा गांव में रविवार की रात अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर एक युवती की दबिला गला रेत हत्या कर दी। मृतका डुमरा थाना क्षेत्र बेली गांव निवासी रामनारायण ठाकुर की 22 वर्षीय पुत्री प्रिया भारती थी।
वह बचपन से ही अपनी मां और एक छोटे भाई के साथ ननिहाल में मामा रौशन मिश्रा के यहां रहती थी। वह जिला मुख्यालय स्थित श्री राधाकृष्ण गोयनका महाविद्यालय में पोस्ट ग्रेज्युएट की छात्रा थी। घटना रविवार की रात नौ बजे के आसपास की बताई गई है।
वह छत पर भोजन करने के लिए गई थी। हत्या के कारणों की वास्तविक जानकारी अबतक नहीं मिल पाई है, लेकिन पुलिस प्रथमदृष्टया आपसी पारिवारिक विवाद घटना का कारण मान रही है। पुलिस ने घटनास्थल से दबिला को बरामद कर जब्त कर लिया है।
घटना स्थल पर मृतका के स्वजन से जानकारी लेती एडिशनल एसपी सह डीएसपी । जागरण
वहीं एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से दबिला के अलावा कुछ अन्य साक्ष्य भी एकत्रित किए हैं। यहां बता दें कि करीब दो माह पूर्व 17 जुलाई को प्रिया भारती के मौसेरे भाई आदित्य कुमार उर्फ बेलवा की हत्या बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाबू नरहा पुल पर अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी।
इस मामले को पुलिस ने शराब कारोबार को हुई हत्या बताया था। युवती की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम बुलाकर मामले की गहन जांच पड़ताल की है और शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है।
बताया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा जिस वक्त घटना को अंजाम दिया गया उस समय परिवार के अधिकांश सदस्य घर पर ही थे। मगर बदमाश छत पर कैसे पहुंचे किसी ने नहीं देखा। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश पेड़ के सहारे छत पर पहुंचे।
उसके चीखने-चिल्लाने पर घर के सदस्य वहां पहुंचे तो अपराधी भाग गया। युवती के गले पर तीन जगह और हाथ पर भी दो-तीन जगह जख्म के निशान हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती के साथ बदमाश ने मारपीट भी की है।
जानकारी के मुताबिक रविवार की रात में चंद्रग्रहण लगने वाला था। इसलिए मृतका के घर जल्दी खाना बन रहा था। खाना लेकर प्रिया भारती छत पर चली गई। इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया। दो महीने के अंतराल पर परिवार में इस दूसरी घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है।
करीब 25 वर्षों से प्रिया की मां अपने मायके बाबू नरहा में रहा करती थी। प्रिया भारती के मामा रोशन कुमार की दो शादीशुदा बहनें वर्षो से उन्हीं के घर रहती है। बड़ी बहन के बेटे आदित्य कुमार उर्फ़ बेलवा था और छोटी बहन की बेटी प्रिया भारती थी।
प्रिया भारती की मां निशा देवी ने बताया कि वह नल पर हाथ धो रही थी। इसी दौरान उनकी बेटी छत पर चिल्लाने लगी। जब तक कुछ सोचती समझती तब तक अपराधी छत पर से टीना वाला घर छत पर कूदकर फरार हो गया। घटना के बाद वह बेहोश हो गई।
परिवार के अन्य लोग वहां पहुंचकर कुछ समझ पाते प्रिया भारती ने छटपटा कर घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही बाजपट्टी थानाध्यक्ष अमृत कुमार पाल, एसआई प्रमोद कुमार, एसआई जेपी यादव एएसआई संदेश सिंह पुलिस बल के साथ रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की।
इसके बाद सोमवार की सुबह एडिशनल एसपी व पुपरी डीएसपी सुनीता कुमारी भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और स्वजन से घटना के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस भौतिक और तकनीकी आधार पर मिले साक्ष्य का विश्लेषण कर रही है। इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। शाम तक मामले में मृतका के स्वजन की ओर से कोई आवेदन थाने में नहीं दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।