Bihar Chunav: चुनाव के दौरान वोटरों को धमकाने वालों की सूची की जाएगी तैयार, बनेगा एक्शन प्लान
सिवान में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तेजी से चल रही है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं। 10 साल के अपराधियों की सूची बनेगी और चुनावी सभास्थलों का चयन होगा। जिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए योजना बनाने और वाहनों का आकलन करने का निर्देश दिया है।

जागरण संवाददाता, सिवान। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है।
इसी क्रम में सभी प्रमुख कोषांगों का गठन करते हुए पदाधिकारियों की इसकी जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा है कि 10 साल के अंदर चार्जशीटर व सांप्रदायिक एवं जाति विवाद सहित वोटरों को धमकाने वालों की सूची तैयार की जाएगी।
इसका एक्शन प्लान भी बनाया जाएगा। ताकि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके और शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न किया जा सकें।
डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने प्रखंड क्षेत्र में चुनावी सभास्थल व हेलीपैड के लिए स्थल का चयन करते हुए इसकी सूची तैयार कर लें। साथ ही अर्द्ध सैनिक बलों के आवासन से लेकर शौचालय व स्नानागार तक की व्यवस्था पहले से कर लें।
सभी निर्वाची पदाधिकारी अभी से यह तय कर लें और इसकी मैपिंग का अंतिम समय सीमा तय कर उसी के अनसार काम करें। वाहनों की पार्किंग के लिए स्थल चयन हर जगह कर लें। चुनाव को लेकर हथियारों का सत्यापन कार्य भी किया जाना है। ऐसे में इस कार्य को भी ससमय पूर्ण कर लेंगे।
फ्लैग मार्च का रुट चार्ट भी तय करें
डीएम ने कहा है कि फ्लैग मार्च का रुट चार्ट भी तय कर लें। इसके लिए हर प्रखंड व संबंधित इलाके के अनुसार पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। सभी बीडीओ व थानाध्यक्ष चुनावी सभा स्थल का निरीक्षण कर लेंगे।
उसकी क्षमता अंकित करते हुए सूची बना लें ताकि, चुनावी सभा के लिए राजनीतिक दलों के द्वारा स्थल की मांग किए जाने पर उन्हें उपलब्ध कराया जा सकें। सभी बीडीओ को भी चुनाव के दौरान लगाए जाने वाले वाहनों का आकलन करने एवं उसकी सूची वाहन कोषांग को उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।