Bihar School Time Table : 1 दिसंबर से स्कूलों के खुलने-बंद होने का समय तय, ठंड में शिक्षकों को देर तक रुकना ही होगा
Bihar News बिहार में सरकारी स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से टाइम टेबल जारी किया गया है। ठंड के मौसम में स्कूल खुलने और बंद होने के समय में बदलाव ...और पढ़ें

जासं, सिवान। सभी सरकारी विद्यालयों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार से शनिवार तक छह दिन के लिए मॉडल समय सारिणी तैयार की गई है। इस दौरान सभी स्कूल एक समान रूप से खुलेंगे और बंद होंगे।
जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले में संचालित प्रारंभिक व माध्यमिक विद्यालयों के संचालन को लेकर जारी की गई समय सारिणी एक दिसंबर से प्रभावी हो जाएगी। इसके तहत विद्यालयों का संचालन सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगा।
जारी समय सारिणी के अनुसार, सुबह नौ बजे से शाम 3.30 बजे तक बच्चे विद्यालय में रहेंगे। वहीं, शिक्षकों को शाम पांच बजे तक अनिवार्य रूप से रहना होगा। नई समय सारिणी के तहत शिक्षकों को एक घंटा अधिक स्कूल में रहना होगा।
बता दें कि अबतक प्रारंभिक विद्यालयों की अवधि बच्चों के लिए सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक व शिक्षकों के लिए चार बजे तक था।
मिशन दक्ष अभियान के तहत ली जाएगी विशेष कक्षा
एक दिसंबर से जिले में मिशन दक्ष अभियान शुरू हो रहा है, इसमें पढ़ने-लिखने में कमजोर बच्चों की विशेष कक्षा ली जानी है। ऐसे में विद्यालयों में शाम 3.30 बजे से 4.15 बजे तक मिशन दक्ष के लिए विशेष कक्षा चलेगी।
वहीं, 4.15 बजे से पांच बजे तक वर्ग एक और दो को छोड़कर शेष कक्षाओं के बच्चों के होमवर्क चेक किए जाएंगे। मिशन दक्ष के बच्चों का प्रोफाइल तैयार कर उनकी विशेष कक्षा ली जाएगी। साथ ही साप्ताहिक मूल्यांकन के आधार पर छात्र-छात्राओं की प्रोफाइल तैयार होगी।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
विद्यालयों का संचालन नई समय सारिणी के अनुसार करने को लेकर निर्देश दिया गया है। वहीं पढ़ने लिखने में कमजोर बच्चों के लिए व्यवस्था करते हुए विशेष कक्षा संचालन पर जोर देने को कहा गया है। इसमें किसी प्रकार की कोताही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। - मिथिलेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिवान

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।