बिहार मैट्रिक परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 19 अगस्त तक ऑनलाइन भरना होगा फॉर्म
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार मैट्रिक परीक्षा 2027 में सम्मिलित होने वाले नौवीं कक्षा के छात्रों का रजिस्ट्रेशन 5 अगस्त से शुरू हो गया ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सिवान। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के निर्देश के आलोक में मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कक्षा नौवीं में अध्ययनरत छात्रों का पांच अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। मैट्रिक परीक्षा 2027 में शामिल होने वाले विद्यार्थी 19 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन से पहले विद्यालय को 16 अगस्त तक निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। जिन विद्यार्थियों का शुल्क जमा हो जाएगा, उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 अगस्त तक भरा जाएगा। अगर किसी कारणवश शुल्क जमा करने के बावजूद किसी विद्यार्थी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छूट गया है तो वह 19 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकता है।
परीक्षा समिति ने कहा है कि विद्यार्थी का परीक्षा फॉर्म रजिस्ट्रेशन फॉर्म के दौरान उल्लेखित विवरण के अनुसार ही भरना है, इसलिए जरूरी है कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय सावधानी बरती जाए, ताकि बाद में उसमें कोई बदलाव करने की जरूरत न पड़े।
रजिस्ट्रेशन के कॉलम 16 में परीक्षार्थी का आधार नंबर अंकित होगा। अगर परीक्षार्थी के पास आधार कार्ड नहीं है तो कॉलम 17 में इसकी घोषणा अनिवार्य रूप से की जाएगी।
रजिस्ट्रेशन के लिए 14 वर्ष की न्यूनतम आयु अनिवार्य:

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।