Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सिवान में बदमाशों का दबदबा, दिनदहाड़े सगे भाइयों पर बरसाई गोलियां; एक की मौत और दो गंभीर

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 01:41 PM (IST)

    सिवान के सराय थाना क्षेत्र में हरदिया गांव के पास शुक्रवार की शाम बदमाशों ने तीन भाइयों को गोली मार दी जिसमें इरशाद खान की मौत हो गई और कैफ खान व अजमत खान घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

    Hero Image
    हरदिया गांव के पास शुक्रवार की शाम बदमाशों ने तीन भाइयों को गोली मार दी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता,सिवान। सिवान के सराय थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम दस की संख्या में आए बदमाशों ने तीन सगे भाइयों को गोली मारकर घायल कर दिया। इसमें एक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान इंजत खान के 28 वर्षीय पुत्र इरशाद खान के रूप में हुई है। जबकि घायल 25 वर्षीय कैफ खान और 35 वर्षीय अजमत खान है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

    स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने स्थिति गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया। हालांकि, परिजन घायलों को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर चले गए।

    घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ, नगर थाना इंस्पेक्टर एवं सराय थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच कर बदमाशों की गिरफ्तारी में जुट गई। चिकित्सकों के अनुसार इरशाद को पीछे से सीने में गोली लगी थी। इस कारण उसकी मौत हो गई।

    इरशाद को गोली भेदकर निकल गई थी। जबकि उसके दोनों भाई को पेट और हाथ में गोली लगी थी। घटना के संबंध में इंजत खान ने बताया कि मेरा घर घरथवलीया रोड स्थित हरदिया में है। मेरे पुत्र घर पर ही थे तभी अचानक आधा दर्जन की संख्या में बदमाश आए और गोली चलाने लगे।

    इसमें मेरे तीनों पुत्र को गोली लग गई। आनन फानन में हम लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने इरशाद खान को मृत घोषित कर दिया। जबकि कैफ और अजमत खान की स्थिति गंभीर देखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    जिसके बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। घटना के बाद सदर अस्पताल में काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस मामले की जांच कर रही है।