Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: मुम्बई सेंट्रल-कटिहार के बीच चलेगी विशेष ट्रेन, पढ़ें रूट और टाइम टेबल से जुड़ी पूरी खबर

    Updated: Tue, 16 Apr 2024 04:38 PM (IST)

    मुम्बई सेंट्रल-कटिहार के बीच चलेगी विशेष गाड़ी चलेगी। इससे गर्मी की छुट्टियों में सफर करने वाले यात्रियों को कुछ राहत मिलेगी। मायानगरी से बिहार आने-जाने वाली ट्रेनों में आमतौर पर भीड़ अधिक रहती है और किसी त्‍योहार या छुट्टी के मौके पर सीट मिलना काफी मुश्‍किल हो जाता है। ऐसे में इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    मुम्बई सेंट्रल-कटिहार के बीच चलेगी विशेष गाड़ी- जागरण।

    जासं, सिवान। यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 09189 मुम्बई सेंट्रल-कटिहार साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 20, 27 अप्रैल, 04, 11, 18, 25 मई, 01, 08, 15, 22, 29 जून प्रत्येक शनिवार को मुम्बई सेंट्रल से 10.30 बजे प्रस्थान कर वोरीबली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, रतलाम, उज्जैन

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे दिन संत हरदाराम नगर, विदिशा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान जंक्शन से 22.20 बजे, छपरा तीसरे दिन हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया तथा नवगछिया छूटकर कटिहार 07.30 पहुंचेगी।

    वापसी का यह है रूट

    वापसी यात्रा में 09190 कटिहार-मुम्बई सेंट्रल साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 23, 30 अप्रैल, 07, 14, 21, 28 मई 04, 11, 18, 25 जून एवं 02 जुलाई प्रत्येक मंगलवार को कटिहार से प्रस्थान कर नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, सिवान से 07.20 बजे

    देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, वीरागंना लक्ष्मीबाई दूसरे दिन बीना, विदिशा, संत हरदाराम नगर, उज्जैन, रतलाम, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, वापी तथा वोरीबली छूटकर मुम्बई सेंट्रल 18.40 बजे पहुंचेगी।

    ये भी पढ़ें:

    Nitish Kumar को लेकर Mukesh Sahani की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- लोकसभा चुनाव के बाद...

    बिहार का यह शख्‍स है पीएम मोदी का जबरा फैन, प्रधानमंत्री को चाय पिलाना इनका है सपना; सात साल से कर रहे कोशिश