Bihar: सुपौल में आर्केस्ट्रा डांसर से घंटों तक दरिंदगी, 3 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, हालत नाजुक
Bihar Orchestra Dancer बिहार के सुपौल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा डांसर के साथ घंटों तक दरिंदगी की गई है। 3 युवकों ने युवती को सुनसान जगह पर ले जाकर बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले की लिखित जानकारी नहीं होने की बात कहकर कन्नी काट ली है।

संवाद सूत्र, छातापुर (सुपौल)। Bihar Orchestra Dancer बिहार के सुपौल में ललितग्राम थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया पंचायत के वार्ड संख्या नौ कलिकापुर में गुरुवार की देर रात विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक महिला कलाकार के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने क्षेत्र को झकझोर दिया है। जानकारी अनुसार सरस्वती कला मंच के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में डांस करने आई 25 वर्षीय युवती को देर रात तीन युवकों ने बहला-फुसलाकर कार्यक्रम स्थल से दूर ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
पीड़िता की हालत बिगड़ने पर आरोपित उसे आनन-फानन में प्रतापगंज पीएचसी में भर्ती कराकर फरार हो गए। अस्पताल में नाम-पता भी गलत दर्ज करवा दिया गया। वहीं स्थिति गंभीर होने पर युवती को पीएचसी से सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़िता ने बताया कि उसे 1500 रुपये की नाइट परफॉर्मेंस के लिए बुलाया गया था। रात करीब दो बजे चिन्टू नामक युवक ने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर सुनसान जगह ले जाकर जबरदस्ती की।
युवती ने बताया कि उसने विरोध किया, मदद की गुहार लगाई, बावजूद घंटों तक दरिंदगी करते रहे। डांसर का कहना है कि उसकी शादी करीब दस साल पहले यूपी निवासी राजू शर्मा से हुई थी। पति से प्रताड़ित होकर वह छह माह पहले मायके लौट आई और बच्चों के पालन-पोषण के लिए आर्केस्ट्रा में काम करने लगी।
वहीं सरस्वती कला मंच के संचालक योगेश्वर मुखिया ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर 30 हजार रुपये में दो दिन का कार्यक्रम बुक किया गया था। कई जगहों से कलाकार बुलाए गए थे। देर रात पता चला कि एक महिला कलाकार की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। ललितग्राम थानाध्यक्ष अंजली कुमारी ने कहा कि घटनास्थल का पीओ स्पष्ट नहीं हो पाया है, क्योंकि एक ही समय पर कई जगह कार्यक्रम चल रहे थे। जांच के बाद स्थिति साफ होगी।
त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विभाष कुमार ने कहा कि फिलहाल उन्हें मामले की औपचारिक जानकारी नहीं है। पीड़िता की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस दोनों थाना क्षेत्रों की सीमा पर हुए इस संवेदनशील मामले की तहकीकात में जुटी है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
कट्टा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
पुलिस ने एक लोडेड कट्टा के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान जब जदिया पुलिस दतुवा चौक पर पहुंची तो वहां दो व्यक्ति पहले से ही खड़ा था, जिसमें एक व्यक्ति के हाथ में हथियार था। पुलिस की नजर जैसे ही हथियार पर पड़ी तो पुलिस द्वारा दोनों को रुकने के लिए इशारा किया गया। किन्तु पुलिस गाड़ी को देखने के बाद दोनों व्यक्ति भागते हुए चौक से पश्चिम तथा दक्षिण की दिशा में बने एक घर में घुस गया।
पुलिस तथा सशस्त्र बल के द्वारा पीछा कर दोनों को पकड़ कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया तथा बारी-बारी से दोनों के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान एक ने अपना घर दतुवा वार्ड नंबर 10 बताते हुए अपना नाम मुकेश यादव बताया। जबकि दूसरा व्यक्ति बिनोद यादव द्वारा बताया गया कि उनका घर छातापुर थाना क्षेत्र के डहरिया गांव है। बाद में दोनों की तलाशी ली गई किन्तु कुछ भी बरामद नहीं हुआ। जबकि वह घर जो मुकेश यादव का था, घर की तलाशी लिए जाने के बाद चौकी पर एक कपड़ा में लपेटा एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया।
बरामद हथियार के बारे में पूछे जाने पर मुकेश यादव ने बताया कि गांव में जमीन विवाद चल रहा है। इसको लेकर अपनी सुरक्षा के लिए अपने समधी बिनोद यादव के घर से हथियार मंगवाया था। फिर दोनों को जदिया थाना लाया गया, जहां दोनों के विरुद्ध कांड संख्या 197/25 में एक मुकदमा दर्ज कर सुपौल न्यायालय भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।