Supaul News: बीएलओ ने नदी में रील बनाते हुए लगाई बचाओ-बचाओ की आवाज, गिरी गाज; वीडियो वायरल
सुपौल जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान एक बीएलओ द्वारा कोसी नदी की सहायक धारा में रील बनाना महंगा पड़ गया। वीडियो में बीएलओ डूबने का नाटक कर रहा था जबकि पानी कम था। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बीएलओ का एक दिन का वेतन रोक दिया और 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है। उन पर जानबूझकर ऐसा करने और सरकारी आचरण के विरुद्ध काम करने का आरोप है।

जागरण संवाददाता, सुपौल। मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के दौरान मरौना प्रखंड क्षेत्र के एक बीएलओ द्वारा कोसी नदी की सहायक धारा को चलकर पार करने की रील बनाना उल्टा पड़ गया।
रील बनाने के दौरान उसने बचाओ-बचाओ की आवाज भी लगाई और रील को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। व्यवस्था के तहत बाढ़ग्रस्त क्षेत्र और नदी को ध्यान में रखकर नाव की भी व्यवस्था की गई है।
एक दिन का वेतन काटने का आदेश
इसके अलावा गांव में जाने के लिए अन्य रास्ते भी थे। अब सीन उल्टा पड़ गया है। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, मरौना रचना भारतीय ने उक्त बीएलओ का एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।
बीएलओ पंचू राम को मरौना प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीनियां (मतदान केंद्र संख्या 107) का प्रभार दिया गया है। उनसे पूछा गया है कि उनके द्वारा इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में वे गहरे पानी में डूबते हुए दिख रहे हैं।
आठ जुलाई को ही पंचू राम ने नाव की समस्या उठाई थी और उसी समय मरौना के अंचलाधिकारी से संपर्क कर क्षेत्र में नाव की व्यवस्था बहाल करवा दी गई। पूर्व से भी तीन जुलाई से ही अंचलाधिकारी के आदेश से क्षेत्र में नाव की व्यवस्था बहाल है।
जान-बूझकर नदी में पैदल चलने का आरोप
उन पर षड्यंत्र के तहत जान-बूझकर नदी में पैदल चलने व वीडियो बनाने का आरोप लगाकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसे सरकारी आचरण के विरुद्ध भी माना गया है। वीडियो वायरल होने के बाद जब उक्त स्थल की जांच की गई तो पता चला कि वहां पानी काफी कम है।
पंचू जान-बूझकर पानी में बैठकर पानी को अधिक दिखाने का प्रयास कर रहे थे। उसी वीडियो में एक महिला नदी की धारा को पार कर रही है, जहां लगभग घुटने भर पानी है।
24 घंटे के अंदर देना होगा स्पष्टीकरण
ऐसा करने से गणना प्रपत्र पानी में खराब भी हो सकता था। इस कृ़त्य के कारण प्रशासन को असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने पंचू राम का एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए खुद उपस्थित होकर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है।
साथ ही कठोरतम कार्रवाई के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को प्रतिवेदन भेजने की बात भी कही गई है।
यह भी पढ़ें- Patna News: रेलवे ने शिवभक्तों को दी बड़ी खुशखबरी, श्रावणी मेले के दौरान इन स्टेशनों पर रुकेंगी 13 ट्रेन
यह भी पढ़ें- Gopal Khemka Murder: मुठभेड़ में तीन गोलियों से ढेर हुआ था राजा, पुलिस ने बताई पूरी कहानी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।