Bihar News: मोस्ट वांटेड क्रिमिनल हाजीपुर में STF के हत्थे चढ़ा, बैंक डकैती के बाद से पुलिस को थी विश्वजीत की तलाश
बिहार एसटीएफ ने समस्तीपुर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूट और बिदुपुर में हत्या के आरोपी विश्वजीत कुमार को गिरफ्तार किया है। वह 7 मई को समस्तीपुर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 15 लाख रुपये नकद और 4.5 करोड़ रुपये के सोने की लूट में शामिल था। उस पर वैशाली और पटना में हत्या और लूट के कई मामले दर्ज हैं।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने समस्तीपुर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लूट एवं बिदुपुर थाना क्षेत्र में हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया वांछित बदमाश बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरा पानी टंकी निवासी पप्पू कुमार सिंह के पुत्र विश्वजीत कुमार बताया गया।
गिरफ्तार किया गया बदमाश बिदुपुर थाना क्षेत्र के प्रेम प्रकाश की हत्या एवं बीते 7 मई को समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हुई लूट की घटना में संलिप्त था। बदमाश के विरुद्ध वैशाली एवं पटना जिला के विभिन्न थाना में हत्या एवं लूट समेत अन्य कांड दर्ज है।
आठ की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने लूटा था बैंक
गौरतलब है कि बीते 7 मई को समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में आठ की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया।
घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया। वारदात के समय बैंक के भीतर ग्राहक भी मौजूद रहे। सभी को बदमाशों ने गन प्वाइंट पर ले लिया। बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया।
बताया गया कि बदमाश 15 लाख रुपये कैश और 4.5 करोड़ रुपये का सोना लूटकर ले गए। आठ की संख्या में बदमाश बैंक में खाता खोलने की बात कहकर भीतर दाखिल हुए। बाद में सभी को गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।