Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hajipur News: हाजीपुर में अचानक 17 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? सामने आई बड़ी वजह

    Updated: Tue, 27 May 2025 03:23 PM (IST)

    पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में हाजीपुर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर हत्या लूट और एनडीपीएस एक्ट समेत कई मामलों में 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला और भारी मात्रा में अवैध शराब और गांजा बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

    Hero Image
    हत्या लूक एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य मामलों में 17 आरोपी गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देश के आलोक में विशेष अभियान के तहत पुलिस ने हत्या, लूट, एनडीपीएस एक्ट,हत्या के प्रयास, वारंट,उत्पाद अधिनियम में 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

    एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते सोमवार को जिले के विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्र में अभियान चलाकर 17 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

    जिसमें हत्या क्यूं मामले में एक,लूट के मामले में एक,एनडीपीएस एक्ट के मामले में दो, हत्या के प्रयास के मामले में एक, उत्पाद अधिनियम के मामले में आठ, वारंट में एक एवं अन्य मामलों में तीन आरोपी की गिरफ्तारी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहन चालकों से वसूला गया 53,000 रुपयों का फाइन

    वहीं जिले में विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने 11 कुर्की वारंट का निष्पादन किया। जबकि वाहन चालकों से 53,000 जुर्माना वसूली की गयी।

    98.50 लीटर देसी शराब एवं 720 मिलीलीटर विदेशी शराब,13.10 ग्राम कोटा एवं दो मोबाइल बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।‌