Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाजीपुर-मनहार NH-122B पर सड़क हादसा, ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचला; लोगों ने ड्राइवर को बनाया बंधक

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 02:03 PM (IST)

    हाजीपुर महनार एनएच-122 बी पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर चौक के पास ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान महनार थाना क्षेत्र के रवि कुमार के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

    Hero Image
    घटनास्थल पर उमड़ी भीड़ एवं बंधक बनाया हुआ ट्रैक्टर चालक। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। हाजीपुर महनार एनएच-122 बी बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चेचर चौक के निकट अनियंत्रित ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

    हादसे की सूचना पर आसपास के लोग जुट गए। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भागने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर बंधक बना लिया।

    घटनास्थल पर जुटे लोगों ने घटना की जानकारी बिदुपुर थाना की पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। मौके पर जुटे लोग शव की पहचान कर घर वालों को सूचना देने में जुटे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृत युवक महनार थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेल चौक निवासी स्वर्गीय जितेंद्र शाह का पुत्र रवि कुमार बताया गया है।

    मिली जानकारी के अनुसार महनार की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में अपाचे सवार युवक की आने से मौत हो गई। बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना पर स्थानीय लोग जुट गए।

    आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया लेकिन तेज बारिश के कारण लोग सड़क से हट गए। घटना की जानकारी मिलते ही बिदुपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान कर स्वजन को सूचना देने एवं आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।‌

    पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

    इस संबंध में बिदुपुर थाना की पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि चेचर चौक के निकट सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।