Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैशाली में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, दो ज्वेलर्स को उठाया; आभूषण बरामद

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 12:24 AM (IST)

    हाजीपुर में एसटीएफ ने बिदुपुर थाना क्षेत्र के मायाराम हाट में दो आभूषण दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान दो दुकानदारों को उठाया गया और लूट का सोना बरामद किया गया। यह कार्रवाई समस्तीपुर जिले के बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हुई करोड़ों की सोना लूट के मामले में की गई है। पुलिस लूटे गए सोना की तलाश में जुटी थी जिसके चलते यह छापेमारी हुई।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मायाराम हाट के निकट दो आभूषण दुकान में छापेमारी कर दो आभूषण दुकानदार को उठाया है।

    एसटीएफ की टीम ने सोना दुकान से लूट के सोना और कीमती सामान बरामद किया है। एसटीएफ की टीम ने मायाराम हाट स्थित न्यू सौरव ज्वेलर्स के दुकानदार सौरभ कुमार को उठाया है।

    दुकान से सोना और कीमती सामान बरामद किया। वहीं, 100 मीटर की दूरी पर स्थित कृष्णदेव ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार दो दुकानों पर एसटीएफ की टीम ने छापेमारी किया।

    इस दौरान कृष्णदेव ज्वेलर्स के मालिक देवेंद्र शाह को उठाया। दोनों को उठा कर एसटीएफ की टीम वहां से निकल गई। हालांकि, इस संबंध में एसटीएफ की टीम ने कुछ बताने से मना कर दिया।

    अधिकारियों ने बताया कि अभी कार्रवाई चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार बीते मई महीने में समस्तीपुर जिले के काशीपुर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र से करीब साढ़े चार करोड़ के सोना और 15 लाख रुपये नगद बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोना और रुपये लूट के मामले में पूर्व में बिदुपुर थाना क्षेत्र के एक सोना दुकानदार के पुत्र बिट्टू कुमार की गिरफ्तारी हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार समिति के निकट एक मैरिज हॉल से बाहर हुई थी। एसटीएफ की टीम ने बिट्टू की मैरिज हॉल में बहन की शादी के दौरान उसे गिरफ्तार किया था।

    लूट कांड मामले में बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खिलवत गांव के कर्मवीर और मथुरा गोपालपुर के राबीस हिस्ट्रीशीटर बदमाश की गिरफ्तारी और 500 ग्राम सोना लूट कांड का बिट्टू के घर से मिला था।

    पुलिस उसके बाद लगातार लूटे गए सोना की तालाश में जुटी थी। इसी दौरान बिदुपुर थाना क्षेत्र में दो आभूषण दुकान में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दो आभूषण दुकानदार को टीम ने गिरफ्तार किया है।

    वहीं, लूटे गए सोना की भी बरामद किया है। फिलहाल एसटीएफ आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। फिलहाल टीम दुकानदार से गहन पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

    बैंक ऑफ महाराष्ट्र में दिनदहाड़े नगद रुपये और सोना की हुई थी लूट

    गौरतलब हो कि बीते मई महीने में समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीपुर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र में आठ की संख्या में आए बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।

    बैंक कर्मचारी एवं ग्राहक को गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट किया। बदमाशों ने करीब 15 लाख रुपये नगद और करीब 4.5 करोड़ रुपये का सोना लूटकर ले गया। बदमाश खाता खोलने की बात कहकर बैंक में प्रवेश किया और लूट की घटना को अंजाम दे दिया।

    इस संबंध में विदुपुर थाना अध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि एसटीएफ की टीम ने मायाराम हाट के निकट कारवाई की है। टीम पूछताछ कर रही है।