Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला पार्षद से शुरू हुआ राजनीतिक सफर मंत्री तक पहुंचा, लखेंद्र कुमार रौशन ने पातेपुर को बनाया अभेद किला

    Updated: Thu, 20 Nov 2025 03:10 PM (IST)

    हाजीपुर से, लखेंद्र कुमार रौशन ने पातेपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है। उनका राजनीतिक करियर जंदाहा प्रखंड के जिला पार्षद के रूप में शुरू हुआ था। 2020 में उन्होंने राजद उम्मीदवार शिवचंद्र राम को हराया। 2025 के विधानसभा चुनाव में प्रेमा चौधरी को हराकर दूसरी बार जीते। उनकी पत्नी मनीषा कुमारी भी राजनीति में सक्रिय रही हैं।

    Hero Image

    लखेंद्र कुमार रौशन की कहानी

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। पातेपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर मंत्री बनें लखेंद्र कुमार रौशन के राजनीतिक जीवन की शुरुआत जंदाहा प्रखंड के जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 28 से हुई थी। 

    वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के रूप में पातेपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। उस वक्त उन्होंने राजद उम्मीदवार पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम को पराजित किया था। 

    वहीं वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में राजद उम्मीदवार पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी को 22380 मतों के अंतर से पराजित कर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की। लगातार दूसरी जीत के साथ लखेंद्र कुमार रौशसन पातेपुर विधानसभा में भाजपा के मजबूत जनाधार का प्रतीक बनकर उभरे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी भी राजनीति में

    लखेंद्र कुमार रौशन की पत्नी मनीषा कुमारी की भी राजनीतिक पृष्ठभूमि रही है। वर्ष 2011 में उनकी पत्नी मनीषा कुमारी पहली बार जिला पार्षद निर्वाचित हुईं। 

    इसके बाद वर्ष 2016 में वह क्षेत्र संख्या 29 से दोबारा चुनाव जीतकर पार्षद बनीं। हालांकि वर्ष 2021 के पंचायत चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

    Gunjan Singh