Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लालू-नीतीश की सरकार पर जमकर बरसे पशुपति पारस, बोले- बिहार की कानून-व्यवस्था ध्वस्त, मूकदर्शक बनी पुलिस

    By Chandra Bhushan Singh ShashiEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sat, 16 Sep 2023 10:08 PM (IST)

    राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस बिहार में हो रहे हत्या भ्रष्टाचार लूट और दलितों पर अत्याचार को लेकर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था चौपट हो गई है। यहां रोजाना हत्या लूट दुष्कर्म जैसी वारदातें को अपराधी अंजाम दे रहे हैं। हालांकि सरकार और प्रशासन मूकदर्शक बनकर बैठी है।

    Hero Image
    लालू-नीतीश की सरकार पर जमकर बरसे पशुपति पारस (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस हाजीपुर पहुंचे।

    इस दौरान जिले में लगातार हो रहे हत्या, भ्रष्टाचार, लूट और दलितों पर अत्याचार को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। साथ ही आईएनडीआईए गठबंधन के द्वारा दिए जा रहे बयानों की भी निंदा की।

    उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। प्रदेश में रोजाना हत्या, लूट, दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही है। दलितों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं, परंतु सरकार और प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पशुपति पारस ने कहा कि अपराध से आमजन में डर और भय का माहौल बना हुआ है। लोग घर में ही खुद को सुरक्षित महसूस नही कर रहे हैं। प्रशासन त्वरित कार्रवाई करें और दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलाए। प्रशासन से ऐसे कदम उठाए जाएं, जिससे कि इन अपराधों पर अंकुश लग सके।

    कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया

    केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने स्थानीय सर्किट हाउस में दो दिव्यांगजन शैलीय देवी एवं कृष्णा कुमार को अपने सांसद कोष से बैट्री चालित गाड़ी वितरित की।

    इस दौरान वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। वह मछली व्यापारी सुनील सहनी की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दिया।

    वहीं, उन्होंने जिलाधिकारी से बात कर परिवार को हरसंभव सहायता करने को कहा। इसके बाद वह दिग्घी लाल पोखर में अपराधियों की गोली से घायल जीतेंद्र कुमार सिंह के बेटे अमन राज को देखने पहंचे।

    साथ ही आरक्षी अधीक्षक से मोबाइल पर बात कर इन गोलीकांडों की जांच करा अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने को कहा।

    इसी क्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एमएन दास के निधन पर अस्पताल रोड स्थित उनके आवास पर पहुंचकर उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया।

    कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद 

    इस मौके पर रालोजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, दलित सेना प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दाहा, प्रदेश संगठन सचिव चंदन गांधी, प्रदेश सचिव शिवनाथ पासवान, जिला मीडिया प्रभारी संजय कुमार, प्रदेश सचिव कामेश्वर सिंह मौजूद थे।

    इसके अलावा प्रदेश महासचिव रंजीत पासवान, युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र यादव, मिंटू यादव, रविंद्र पासवान सहित बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: Bihar: अमित शाह के जुबानी हमले पर क्‍या बोले नीतीश कुमार? हाल ही में CM ने PM मोदी से की थी मुलाकात