हाजीपुर में भीषण सड़क हादसा, मालवाहक वाहन और ट्रक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत
हाजीपुर-जंदाहा मार्ग पर मगुराही में एक अनियंत्रित मालवाहक वाहन ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना देर रात हुई जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। हाजीपुर-जंदाहा मुख्य सड़क गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के मगुराही में अनियंत्रित मालवाहक चारपहिया वाहन ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दिया। इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि, चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना देर रात की बताई जा रही है। मालवाहक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के लोग जुट गए।
लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस एवं गंगा ब्रिज थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाना की पुलिस एवं डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। डायल 112 की पुलिस ने घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की हालत गंभीर बताई गई।
शव की नहीं हो सकी पहचान
गंगा ब्रिज थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव की पहचान करने का प्रयास किया। लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस शव की पहचान कर स्वजन को सूचना देने एवं आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
पुलिस मालवाहक गाड़ी के नंबर से उसके मालिक को सूचना देने में जुटी है। हादसे की सूचना पर जुटे स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में सड़क किनारे भारी वाहन लगाकर चालक आराम करते हैं।
जिसके कारण छोटी बड़ी घटनाएं घटती रहती है। सूचना पर पहुंची पुलिस क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।