Bihar Bhumi: चकबंदी नक्शा और खतियान के आधार पर सर्वे की मांग, जमीन मालिकों ने साझा किया दर्द!
महनार के गोरिगामा पंचायत में राजस्व शिविर लगा। शाहपुर मौजा के रैयतों ने चकबंदी के आधार पर सर्वे की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि चकबंदी नक्शा और खतियान के अनुसार ही सर्वे हो। उन्होंने बताया कि वे वर्षों से जमीन पर कब्जा किए हैं और उसी आधार पर लगान रसीद निर्गत हो। पहले भी चकबंदी के आधार पर रसीद निर्गत होती थी।

संवाद सहयोगी, महनार। प्रखंड के गोरिगामा पंचायत में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शाहपुर मौजा के रैयतों ने चकबंदी आधार पर एवं चकबंदी नक्शा एवं खतियान से सर्वे की मांग की।
राजस्व महाअभियान के तहत महनार प्रखंड के गोरिगामा पंचायत में सोमवार को जमाबंदी सुधार आदि को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान शाहपुर मौजा के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी दुविधा और मांग अधिकारियों के समक्ष रखी।
ग्रामीणों ने बताया कि शाहपुर मौजा का चकबंदी संपुष्टि 31 मार्च 1982 को हो चुका है। इसे 26 (क) अधिसूचना संख्या 452 के तहत 07 जून 1990 को अधिसूचित भी किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।