Bagaha Road Accident: सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी अनियंत्रित बाइक, तीन युवकों की मौत
बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य रोड पर लौकरिया थाना क्षेत्र के 21वीं वाहिनी एसएसबी कार्यालय के पास शनिवार की देर शाम सड़क के किनारे खड़े गन्ना लदी ट्रक में बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गई जिससे तीन युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई। तीनों युवक वाल्मीकिनगर की तरफ से अपने घर जा रहे थे। वे बाहर रहकर काम करते हैं। शनिवार को ही घर आए थे।

संवाद सहयोगी, बगहा। बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य रोड पर लौकरिया थाना क्षेत्र के 21वीं वाहिनी एसएसबी कार्यालय के पास शनिवार की देर शाम सड़क के किनारे खड़े गन्ना लदी ट्रक में बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गई, जिससे तीन युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई।
तीनों युवक वाल्मीकिनगर की तरफ से अपने घर जा रहे थे। वे बाहर रहकर काम करते हैं। शनिवार को ही घर आए थे।
पठखौली ओपी के मंगलपुर निवासी कन्हैया कुमार पिता शैलेंद्र राय (22) शनिवार की शाम 7.30 बजे अपने गांव के दोस्त बिट्टू कुमार (23) पिता मोतीलाल चौधरी व सुखल राय (25) पिता चन्द्रभान राय के साथ बाइक नंबर बीआर 22 एजी 1399 से वाल्मीकिनगर की तरफ से अपने घर आ रहे थे।
चीनी मिल में जाने के इंतजार में खड़ा था ट्रक
वे 21वीं वाहिनी एसएसबी कार्यालय के पास पहुंचे थे कि अनियंत्रित होकर वहां पहले से खड़े गन्ना लदे ट्रक में भिड़ गए, जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
यहां बता दें कि गन्ना लदी बड़ी गाड़ियों का चीनी मिल जाने के लिए दिन में प्रवेश बंद है। रात में नौ बजे के बाद ही उनकी एंट्री है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और हेलमेट भी नहीं लगाए थे।
सूचना के बाद स्वजन भी मौके पर पहुंचे। उनका रो-रोकर हाल बेहाल है। तीनों दोस्त थे। बाहर रहते थे। ग्रामीणों का कहना है कि कन्हैया रील बनाता था।
लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार का कहना है कि तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बाइक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें - Bihar News: सबको पीने के लिए फ्री छोड़ देंगे, पहले भी तो यही था...शराबबंदी को लेकर जीतन राम मांझी ने ये क्या कह दिया?
यह भी पढ़ें - VIDEO : 'मेरी किरकिरी हो गई...', पकड़ौआ शादी का शिकार शिक्षक दूल्हा आया सामने, बोला- इस शादी को नहीं मानूंगा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।