Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेतिया में छह जगहों पर होगा मुक्तिधाम का निर्माण, स्थानीय लोगों को अंतिम संस्कार करने में होगी सुविधा

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 04:55 PM (IST)

    बेतिया नगर निगम क्षेत्र में महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बुनियादी सुविधाओं के विकास पर जोर दिया है। छठे वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से छह वार्डों में मुक्तिधामों का निर्माण कराया जाएगा। इन मुक्तिधामों के निर्माण से स्थानीय लोगों को अंतिम संस्कार करने में सुविधा होगी। इसके अतिरिक्त कुछ वार्डों में शवदाह गृह का निर्माण भी कराया जा रहा है जिससे नागरिकों को काफी सहूलियत मिलेगी।

    Hero Image
    निगम में छह जगहों पर होगा मुक्तिधाम का निर्माण। (जागरण)

    जागरण संवादाता, बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में अधिग्रहित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विकास प्राथमिकता है।

    नगर के आधे दर्जन वार्डों में सरकार के छठे वित्त आयोग मद से प्राप्त आवंटन से औसतन 14 से करीब 15 लाख लागत वाली इन के सार्वजनिक और उपयुक्त स्थानों पर नया मुक्तिधाम निर्माण हो जाने से नई स्थानीय नागरिकों को अपने मृत स्वजन का विधि विधान से अंतिम संस्कार करने में सुविधा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनका कार्यादेश अभियंता को सौंपने के बाद एवं विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए बोल रहीं थीं। नगर निगम क्षेत्र के छह वार्डों के लिए अलग-अलग 'मुक्तिधाम' निर्माण का कार्यादेश देने के बाद महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि वार्ड 33 में स्थित पावर ग्रीड के पास की जगह को 13,95,600 रुपये से निर्माण हेतु चुना गया है।

    इसी प्रकार वार्ड 43 के रानी पकड़ी में गुलरिया माई स्थान के पास 14,41,500 रुपये से मुक्तिधाम निर्माण और वार्ड 38 के बरवत लच्छू में 14,41,500 रुपये से तथा वार्ड 27 के मैनाटांड़ रोड के किनारे के सार्वजनिक भूखंड पर 14,87,200 रुपये से मुक्तिधाम निर्माण का कार्यादेश आज दिया गया है।

    बानूछापर के वार्ड 28 ओपी थाना क्षेत्र के समीप 14,41,500 रुपये से और वार्ड 29 के यादव टोला में भी 14,41,500 रुपये से एक साथ मुक्तिधाम निर्माण का कार्यादेश आज प्रदान किया गया है।

    महापौर सिकारिया ने बताया कि वार्ड 36, 37 और वार्ड 2 के तूफानी घाट के समीप शवदाह गृह का निर्माण हो चुका है। वही संतघाट मुक्तिधाम और जगदम्बानगर अत्याधुनिक विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कार्य जारी है।