'बिहार में एनडीए का सफाया करने के लिए मतदाता तैयार', बेतिया में रोड शो के दौरान पवन खेड़ा का दावा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बेतिया में रोड शो करते हुए दावा किया कि बिहार के मतदाता एनडीए को हटाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में एनडीए के खिलाफ लहर है और जनता बदलाव चाहती है। खेड़ा ने विश्वास जताया कि आगामी चुनावों में एनडीए को हार मिलेगी।
-1762730783886.webp)
बेतिया में रोड शो करते हुए पवन खेड़ा। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, मझौलिया/बेतिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि बिहार की जनता एनडीए सरकार की भ्रष्टाचार से ऊब चुकी है। अबकी बार बिहार से एनडीए का सफाया हो रहा है।
बिहार में बदलाव की आंधी चल रही है। उक्त बातें उन्होंने बेतिया विधानसभा के महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी वसी अहमद के पक्ष में रोड शो के दौरान कहा। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि पलायन, भ्रष्टाचार, अराजकता, बेरोजगारी से बिहार की जनता त्रस्त है।
दो तिहाई बहुमत से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। एनडीए रोजगार की बात नहीं करता। एनडीए के पास पलायन रोकने के लिए कोई एजेंडा नहीं है। केवल जाति-धर्म के नाम पर बिहार के लोगों को गुमराह किया जा रहा है।
डबल इंजन की सरकार ने बिहार को बदहाली की तरफ धकेल दिया है। उन्होंने महिलाओं, युवाओं, किसान, मज़दूरों से महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
रोड शो में पान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता, एमएलसी सौरभ कुमार, पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी, कांग्रेस प्रत्याशी वसी अहमद आदि उपस्थित थे। रोड शो मझौलिया के लाल सरैया, जौकटिया होते हुए बेतिया में भ्रमण करने के बाद मनुआपुल जाकर खत्म हुई।
यह भी पढ़ें- Jhanjharpur Vidhan Sabha: चुनाव प्रचार के लिए नहीं पहुंचे एक भी स्टार प्रचारक, NDA प्रत्याशी ने खुद संभाली कमान
यह भी पढ़ें- 'महागठबंधन की सरकार बनते झंझारपुर बनेगा जिला', RJD सांसद मीसा भारती का बड़ा एलान
यह भी पढ़ें- 'महागठबंधन सरकार बनी तो पढ़ाई-कमाई-नौकरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा', खेसारी लाल ने चुनाव प्रचार में किया वादा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।