Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिहार में बगैर तलाक लिए पति ने रचाई दूसरी शादी, चांदनी देवी बोली- मेरे पास दोनों का फोटो और वीडियो

    Updated: Wed, 21 May 2025 04:19 PM (IST)

    बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र में कृष्ण मोहन साह नामक व्यक्ति ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर ली। पहली पत्नी चांदनी देवी ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और दूसरी शादी का मामला दर्ज कराया है। चांदनी का आरोप है कि उससे दहेज की मांग की गई और जहर देकर मारने की कोशिश की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बगैर तलाक लिए पति ने रचाई दूसरी शादी, प्राथमिकी दर्ज

    जागरण संवाददाता, बेतिया। लौरिया थाना क्षेत्र के गोबरौर निवासी कृष्ण मोहन साह ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी रचा ली है। मामले में पहली पत्नी चांदनी देवी ने पति कृष्ण मोहन साह व ससुराल वालों के खिलाफ महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला थाना की थानाध्यक्ष श्यामली कमल ने बताया कि चांदनी देवी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

    चांदनी देवी ने पुलिस से बताया है कि फरवरी 2023 में उसकी शादी कृष्ण मोहन साह से हुई। शादी के कुछ दिनों बाद से पति, भैसुर रामबाबू साह, श्याम बाबू साह, ससुर जयलाल साह, सास ललिता देवी, गोतनी पूजा देवी दहेज में एक लाख रुपये की मांग करने लगे।

    इनकार करने पर उसे प्रताड़ित करने लगे। जहर पिलाकर हत्या करने की कोशिश की गई। इसके बाद मायके वाले पूछताछ करने उसके ससुराल आए तो ससुराल वालों ने उनके साथ मारपीट किया।

    इस मामले में लौरिया थान में प्राथमिकी दर्ज हुई। बाद में दोनों पक्षों ने सुलहकर पुरानी बात भुला फिर से साथ रहने का निर्णय लिया।

    उक्त केस में आरोप पत्र समर्पित होने के बाद विगत 11 अप्रैल को उसके पति बिना उसे तलाक दिए एक मंदिर में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक लड़की से शादी रचा लिए हैं। जिसका फोटो और वीडियो उसके पास है।