Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निकाह के तीन माह बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या, शव स्कूल परिसर में फेंका

    Updated: Mon, 13 Oct 2025 04:27 PM (IST)

    सिकटा में निकाह के तीन महीने बाद वाहीद जमा नामक एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसका शव सिरिसिया के एक स्कूल परिसर में मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शरीर पर पिटाई के कई निशान थे। परिजनों से पूछताछ जारी है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

    Hero Image

    मृतक के परिजनों से पुलिस कर रही पूछताछ। (जागरण)

    संवाद सूत्र, सिकटा। निकाह के करीब तीन माह बाद बेहरा पंचायत के झुमका वार्ड नंबर चार निवासी खलिकू जमा के पुत्र वाहीद जमा उर्फ लालबाबू(23 वर्ष) की हत्या पीट-पीटकर अज्ञात अपराधियों ने बीती रात कर दी।

    सोमवार की सुबह उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरिसिया के परिसर से पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया भेज दिया है।

    युवक के शरीर पर पिटाई के ढेरों जख्म मिले हैं। घटना की सूचना मिलते हीं नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, मैनाटांड़ पुलिस अंचल के इंस्पेक्टर राजीव कुमार व थानाध्यक्ष नीतीश कुमार मौर्य जांच के लिए पहुंचे।

    एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के कंधा, पैर, चेहरा पर पिटाई का गहरा जख्म है। उसके हाथ पर दांत से काटने का निशान मिला है। घटना के बाबत मृतक के पिता खलिकू जमा व उसकी बहन पूछताछ की जा रही है। दोनों का बयान अलग-अलग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक हत्या के कारण का पता नहीं चला है। ऐसा प्रतीत होता है कि पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव को लाकर स्कूल परिसर में फेंका गया है। मृतक के स्वजन ने अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। हत्या के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा।

    स्कूल में मिला शव

    पुलिसिया पूछताछ में मृतक के पिता ने बताया है कि उसका पुत्र रात में बेतिया था। जबकि मृतक के बहन ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे वह घर आया था। वह किसी दोस्त से मिलने की बात बताकर घर से निकला था।

    सुबह में हल्ला हुआ कि सिरिसिया हाई स्कूल में शव पड़ा हुआ है। देखने पहुंची तो वह मेरे भाई का शव था। मृतक चार बहन व तीन भाइयों में छठे नंबर का संतान था। इससे एक छोटी बहन भी है।