Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Lok Adalat 205: अब लोक अदालत में वाहन चालान मामलों का भी होगा निपटारा, चेक करें डेट

    Updated: Mon, 08 Dec 2025 05:02 PM (IST)

    बगहा में 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में इस बार ट्रैफिक पुलिस द्वारा काटे गए चालान संबंधी मामलों की सुनवाई भी होगी। इसकी तैयारियों क ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सूत्र, बगहा। 13 दिसंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत (National Lok Adalat) में इस बार ट्रैफिक पुलिस की तरफ से काटे गए चालान आदि के मामलों की सुनवाई भी होगी। इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

    राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर सोमवार को एसडीजेएम सह सचिव अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति आलोक कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में यातायात पुलिस के अधिकारियों की बैठक न्यायालय परिसर में हुई।

    प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रजेश कुमार के आदेश व जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम सह अध्यक्ष अनुमंडल विधिक सेवा समिति रविरंजन से प्राप्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव अनुमंडल विधिक सेवा समिति चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में लोक अदालत की सफलता को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें अधिक से अधिक मामलों के निपटारे को लेकर चर्चा की गई। साथ ही यह भी तय हुआ कि इस लोक अदालत में यातायात संबंधी चालान के मामलों की भी सुनवाई इस बार लोक अदालत में की जाएगी। इस अवसर पर ट्रैफिक के पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार, थानाध्यक्ष ट्रैफिक दिलीप कुमार आदि उपस्थित रहे।