Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bettiah News: बिहार के विकास को लगे पंख, CM नीतीश कुमार ने 1198.86 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

    Updated: Tue, 23 Sep 2025 02:45 PM (IST)

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वाल्मीकिनगर में 1198.86 करोड़ रुपये की 357 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी संजय झा और विजय चौधरी उपस्थित थे। लव कुश पार्क में तीन पैगोडा बनाए गए जहां एलईडी स्क्रीन और शिलापट प्रदर्शित किए गए। प्रमुख योजनाओं में नहर पुनर्स्थापना लव कुश इको टूरिज्म पार्क डिग्री कॉलेज स्टेडियम सड़क निर्माण और विद्युत सब-स्टेशन शामिल हैं।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे विकास परियोजनाओं का शिलान्यास। फाइल फोटो

    विनोद राव , बगहा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को वाल्मीकिनगर में 1198.86 करोड़ रुपये की लागत से 357 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

    इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे। मुख्य कार्यक्रम स्थल लव कुश पार्क को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।

    यहां तीन पैगोडा बनाए गए, जिनमें एक में एलईडी स्क्रीन, दूसरे में छह प्रमुख योजनाओं का शिलान्यास और तीसरे के पास अन्य योजनाओं के शिलापट लगाए गए थे। मंच से मुख्यमंत्री ने पश्चिम चंपारण को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री द्वारा जिन योजनाओं का उद्घाटन किया गया। उनमें प्रमुख से 77.70 करोड़ की लागत से नहर शाखा सेवा पथ पुनर्स्थापना (93.75 किमी), 51.54 करोड़ की लागत से लव कुश इको टूरिज्म पार्क, 12.45 करोड़ से मधुबनी में डिग्री कॉलेज, बेतिया स्टेडियम, बरवत सेना से जेएमसीएच तक सड़क निर्माण, विद्युत पावर सब-स्टेशन और अन्य योजनाएं शामिल हैं।

    इन योजनाओं से क्षेत्र में रोजगार, शिक्षा, आधारभूत संरचना और पर्यटन को बल मिलेगा। एयरपोर्ट सांसद सुनील कुमार, विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह, बगहा विधायक राम सिंह समेत नेताओं ने स्वागत किया।

    बगहा को जिला बनाने की आस फिर जागी 

    बगहा को राजस्व जिला बनाने की मांग लंबे समय से उठती रही है। हर बार जब मुख्यमंत्री का दौरा इस क्षेत्र में होता है। लोगों में उम्मीदें जाग जाती है कि अबकी बार उनकी मांग पूरी हो सकती है। इस बार भी वैसा ही माहौल था, लेकिन फिलहाल कोई घोषणा नहीं हुई है।

    बगहा क्षेत्र के लोग वर्षों से यह मांग करते आ रहे हैं कि इसे अलग जिला का दर्जा दिया जाए। भूगोल, जनसंख्या और प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी कई बार यह बात उठ चुकी है कि बगहा को जिला बनाया जाना चाहिए।

    यहां के स्थानीय नेताओं से लेकर सामाजिक संगठनों तक, सब इस मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं। मुख्यमंत्री जब भी इस इलाके में आते हैं, लोगों की नजरें उन पर टिकी रहती हैं। वे उम्मीद करते हैं कि अब की बार कोई ठोस घोषणा होगी।

    खासकर ऐसे समय में, जब बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। मुख्यमंत्री का दौरा राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम माना जा रहा है। लोगों का मानना है कि चुनावी माहौल में सरकार इस लंबे समय से लंबित मांग पर कोई निर्णय ले सकती है।

    स्थानीय लोग कहते हैं कि बगहा को जिला बनाए जाने से प्रशासनिक कामकाज आसान होगा और विकास की रफ्तार तेज होगी। फिलहाल लोगों की निगाहें मुख्यमंत्री के दौरे पर टिकी हैं और उम्मीद यही है कि वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हो।

    यह भी पढ़ें- Bihar News: CM नीतीश ने बिहार के 33 जिलों को दी 769.63 करोड़ की सौगात, नगर प्रबंधकों को भी मिली खुशी

    यह भी पढ़ें- PK Villa Project: अग्रणी होम्स के निवेशकों को RERA से मिली राहत, वापस मिलेंगे एक करोड़ रुपये