Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने किया दावा, इस वर्ष बिहार की बदहाली की आखिरी दीपावली और छठ होगी

    By Vinod Rao Edited By: Ajit kumar
    Updated: Wed, 13 Aug 2025 07:45 PM (IST)

    जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बगहा में बिहार बदलाव सभा को संबोधित करते हुए युवाओं को रोजगार और शिक्षा के लिए वोट करने की अपील की। उन्होंने 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 2000 रुपये मासिक पेंशन देने का वादा किया। किशोर ने कहा कि इस बार नेताओं का चेहरा देखकर नहीं बल्कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करें।

    Hero Image
    बदलाव सभा को संबोधित करते प्रशांत किशोर। जागरण

     जागरण संवाददाता, बगहा (पश्चिम चंपारण)। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बुधवार को बगहा विधानसभा क्षेत्र के बबुई टोला खेल मैदान में बिहार बदलाव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बच्चों की पढ़ाई व रोजगार के लिए वोट करिए। इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दीपावली और छठ होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छठ के बाद युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। बिहार के 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर उन्हें यहीं रोजगार दिया जाएगा। दिसंबर से 60 अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।

    कहा कि बिहार के लोगों ने पीएम मोदी को मंदिर के लिए वोट दिया, वो बन गया। जाति के नाम पर वोट दिया तो नीतीश कुमार ने जाति गणना करा दिया।

    सभा में उपस्थित लोग। जागरण

    पीएम मोदी बिहार के लोगों का वोट लेकर और देश भर का पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं। आपने अभी तक अपने बच्चों के लिए वोट नहीं दिया। इसलिए आपके बच्चे मोदी के गुजरात में जाकर उन्हीं फैक्ट्रियों में मजदूरी कर रहे हैं।

    नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें

    कहा कि आपने मोदी का चेहरा देख कर वोट दिया तो चायवाला प्रधानमंत्री बन गया। लालू का चेहरा देखकर वोट दिया तो भैंस चराने वाला 30 साल से राजा बना हुआ है। नीतीश का चेहरा देखकर वोट दिया तो वैद्य का लड़का 20 साल से शासन कर रहा है।

    इस बार नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें, चाहे लालू हों, नीतीश हों या मोदी हों। इस बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। इस बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें। साथ ही जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।

    वोट बिहार से और फैक्ट्री गुजरात में

    प्रशांत किशोर ने कहा वोट बिहार से और फैक्ट्री गुजरात में यह मंजूर नहीं है। आपके वोट की कीमत बहुत है, इसे पहचानिए। सभा में मौजूद लोगों ने संबोधन को ध्यान से सुना और बार-बार तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया। जन सुराज की यह सभा स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी रही।

    इन लोगों ने किया संबोधित

    मौके पर मनीष कश्यप, स्मिता चौरसिया, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य नंदेश पांडेय उर्फ चुन्नू पांडेय , अतुल शंकर सिंह, कामरान अजीज ने जनता को संबोधित किया। सभा का संचालन रामू चौधरी ने किया।

    comedy show banner