पश्चिमी चंपारण : अलग-अलग जगहों पर बाइक की ठोकर से दो लोगों की मौत, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
बिहार पश्चिम चंपारण जिले में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा पुरुषोतमपुर थाना क्षेत्र में हुआ। दूसरा हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुआ है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है। पुलिस दोनों ही मामलों में स्वजन के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।

जागरण संवाददाता, बेतिया (पश्चिम चंपारण)। पश्चिम चंपारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। घटना बुधवार देर रात की है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया। घटना दो जगहों की है।
पहली घटना में पुरुषोतमपुर थाना क्षेत्र के बहुअरवा नकछेद टोला निवासी भोला साह के पुत्र राधेश्याम कुमार (22) तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव निवासी सेवानिवृत चौकदार बाबूलाल यादव के पुत्र प्रदीप यादव (42) की मौत हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुरुषोतमपुर के बहुअरवा नकछेद टोला निवासी भोला साह के पुत्र राधेश्याम कुमार बुधवार की रात करीब 07:30 बजे मरजदवा बाजार में दुकान बंद कर घर आया था। शौच के लिए बाहर निकला था।
इस बीच घर से 50 मीटर दूरी पर सामने से आ रही बाइक ने ठोकर मार दी। जिससे राधेश्याम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, बाइक सवार पुरुषोतमपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी विकास कुमार को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंप दिया है।
इधर, पूछताछ के दौरान विकास कुमार ने बताया कि वह नौतन में रह रहा था और अपने गांव लक्ष्मीपुर जा रहा था। इधर, पोस्टमार्टम हाल के बाहर मौजूद मृतक राधेश्याम के चाचा हरि साह ने बताया कि वह मरजदवा में मोबाइल सर्विस का दुकान चलाता था।
दुकान बंद कर घर आया था। शौच के लिए सरेह में पैदल जा रहा था तभी बलथर से नरकटियागंज की ओर जाने वाली मार्ग स्थित नकछेद बहुअरवा गांव के सामने बाइक सवार विकास कुमार ने ठोकर मार दी।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुआ दूसरा हादासा
वहीं, मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव निवासी सेवानिवृत्त चौकीदार बाबूलाल यादव के पुत्र प्रदीप कुमार की मौत बुधवार देर रात करीब 9 बजे हुई है।
मृतक के भतीजे विकास कुमार ने बताया कि उसके चाचा प्रदीप यादव गांव में चाची प्रेमी देवी की दवा खरीदने के लिए गए थे। वापस लौटने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें ठोकर मार दी।
वहीं, घटनास्थल पर बाइक छोड़ चालक फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पिता के सेवानिवृत्त होने के बाद चाचा प्रदीप यादव मुफस्सिल थाने में चौकीदार का काम करते थे।
उनके तीन पुत्र तथा दो पुत्र हैं। एक पुत्री की शादी हो गई है। घटना को लेकर पत्नी प्रेमी देवी सहित परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।
इधर, अस्पताल ओपी प्रभारी श्याम किशोर यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया गया है। परिजनों के फर्द बयान को दर्ज कर कार्रवाई के लिए संबंधित थाना को भेजा जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।