West Champaran News: वीटीआर से सटे गांव के किसान पर भालू ने किया हमला, दूसरी बार हमले से लोगों में दहशत
बगहा के गोवर्धना थाना क्षेत्र के बगही सखुआनी गांव में भालू ने एक किसान पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। 40 वर्षीय रमेश मांझी जब शौच के लिए जंगल की ओर गए थे तभी झाड़ियों से निकले भालू ने उन पर हमला किया। रमेश पर पहले भी भालू हमला कर चुका है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।

जागरण संवाददाता, बगहा (पश्चिम चंपारण)। West Champaran News: गोवर्धना थाना क्षेत्र अंतर्गत वीटीआर(वाल्मीकि टाइगर रिजर्व) के जंगल से सटे बगही सखुआनी गांव में सोमवार की सुबह एक भालू के हमले में 40 वर्षीय किसान रमेश मांझी घायल हो गए।
घटना उस समय घटी जब रमेश शौच के लिए गांव से सटे जंगल की ओर गए थे। अचानक झाड़ियों से निकले भालू ने उन पर हमला कर दिया। रमेश पर एक साल पहले भी भालू ने हमला किया था।
हमले में दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें रामनगर पीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया।
इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से भालू की धरपकड़ और गांव के आसपास निगरानी बढ़ाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगल से भालू का गांव की ओर आना अब आम बात हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।