Bettiah News: मतांतरण के लिए बीए की छात्रा का सहेली के भाई ने किया अपहरण, पिता ने दर्ज कराई FIR
बेतिया में एक 20 वर्षीय छात्रा का अपहरण हो गया है। युवती के पिता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने मतांतरण के लिए अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जिसमें सन्ना और उसके भाइयों को आरोपी बनाया गया है।

जागरण संवाददाता, बेतिया। नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से 20 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिया गया है। युवती रामलखन सिंह यादव कॉलेज के स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा है। घटना 27 अगस्त की है। मामले में युवती के पिता ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उसने पुत्री के मतांतरण के लिए अपहरण करने का आरोप लगाया है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर थाना क्षेत्र के खुदा बख्श चौक डॉ. पूनम सिन्हा के क्लीनिक से सटे उत्तर निवासी मोहम्मद नसीम की पुत्री सन्ना उर्फ नुसरत, सन्ना के भाई सारिक उर्फ जानू, दूसरा भाई मोहम्मद शहनवाज समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मामले की जांच की जा रही है। दर्ज प्राथमिकी में युवती के पिता ने बताया है कि उसकी पुत्री आरएलएसवाई कॉलेज के द्वितीय वर्ष की छात्रा है। वह अपनी सहेली सन्ना उर्फ नुसरत के घर अक्सर आती जाती थी। इसी दौरान सन्ना का भाई सारिक उर्फ जानू उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।
इस काम में अन्य आरोपितों ने भी उसका सहयोग किया। 27 अगस्त को सारिक उर्फ जानू की बहन सन्ना उनके घर आई और उनकी पुत्री को कॉलेज ले जाने का बहाना बनाकर अपने घर लेकर चली गई। शाम तक पुत्री के वापस नहीं लौटने पर वे लोग सन्ना के घर पूछताछ करने गए।
तब आरोपित गाली गलौज और मारपीट करने लगे। धमकी दिया कि दोबारा आने पर जान से मार देंगे। इसके बाद वे लोग वापस घर लौट आकर देखे तो पता चला कि घर में रखे 50 हजार रुपये, तीन लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण आदि भी उनकी पुत्री लेकर चली गई है।
युवती के पिता ने पुलिस से बताया है कि आरोपित सारिक उर्फ जानू खराब आचरण का इंसान है। युवती के पिता ने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उसकी इकलौती पुत्री का जबरन मतांतरण के लिए अपहरण किया गया है। मामले में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।