Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली क्षेत्र में 60 अरब डालर का निवेश करेगा अदाणी समूह, 2032 तक इन 4 क्षेत्रों में होगा काम

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 09:47 PM (IST)

    अदाणी समूह 2031-32 तक बिजली क्षेत्र में 60 अरब डॉलर का निवेश करेगा जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन शामिल हैं। अदाणी पावर 2029-30 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 50 गीगावाट तक बढ़ाने के लिए 21 अरब डॉलर का निवेश करेगा। ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन क्षमता बढ़ाने के लिए 17 अरब डॉलर का निवेश होगा।

    Hero Image
    अदाणी समूह वित्त वर्ष 2031-32 तक बिजली क्षेत्र में 60 अरब डालर का निवेश करने की योजना बना रहा है।

    नई दिल्ली। उद्योगगपति गौतम अदाणी के नेतृत्व वाला अदाणी समूह वित्त वर्ष 2031-32 तक बिजली क्षेत्र में 60 अरब डालर का निवेश करने की योजना बना रहा है। यह निवेश खासतौर पर नवीकरणीय ऊर्जा, बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक निवेशक प्रस्तुति में अदाणी पावर ने कहा कि समूह वित्त वर्ष 2029-30 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 21 अरब डालर के निवेश से बढ़ाकर 50 गीगावाट तक ले जाने की योजना बना रहा है। वित्त वर्ष 2024-25 के अंत में समूह की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 14.2 गीगावाट है। अदाणी समूह की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ग्रिड से जुड़े सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाओं के विकास, निर्माण, स्वामित्व, संचालन और रखरखाव करती है।

    प्रस्तुति क अनुसार, समूह अदाणी एनर्जी साल्यूशंस लिमिटेड के माध्यम से ट्रांसमिशन और डिस्टि्रब्यूशन क्षमता बढ़ाने के लिए 17 अरब डालर का निवेश करेगा। कंपनी देश की बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं को देखते हुए वित्त वर्ष 2029-30 तक 30,000 किमी ट्रांसमिशन लाइनों की स्थापना करने की योजना बना रही है, जो 31 मार्च, 2025 तक 19,200 किमी थी।

    समूह वित्त वर्ष 2031-32 तक अदाणी पावर के माध्यम से 22 अरब डालर का निवेश करने की योजना बना रहा है, जिससे उत्पादन क्षमता को 17.6 गीगावाट से बढ़ाकर 41.9 गीगावट किया जा सके। अदाणी पावर देश की सबसे बड़ी निजी थर्मल पावर उत्पादक है।

    कंपनी गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, और तमिलनाडु में बिजली उत्पादन संयंत्रों का संचालन करती है। इसके अलावा गुजरात में 40 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना का संचालन भी करती है।

    यह भी पढ़ें: भूटान के राजा हुए अदाणी के मुरीद, अपने देश में सौंप दिया 6000 करोड़ रुपये का ये बड़ा काम

    comedy show banner
    comedy show banner