Anil Ambani की रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का बड़ा प्लान, लगाएगी सोलर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट; ये होगा मकसद
अनिल अंबानी (Anil Ambani) के रिलायंस ग्रुप की रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर भारत में एक एडवांस्ड सोलर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करेगी। यह फैसिलिटी इ ...और पढ़ें

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर एकीकृत सौर विनिर्माण सुविधा करेगी स्थापित
भाषा, नई दिल्ली। उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani) के रिलायंस ग्रुप की यूनिट रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर भारत के सबसे एडवांस्ड, फुली इंटीग्रेटेड सोलर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में से एक की स्थापना कर रही है जिसमें इन्गोट, वेफर्स, सेल और मॉड्यूल शामिल होंगे।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के निवेशकों के सामने सोमवार को पेश की गई जानकारी के अनुसार, मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी नेक्स्ट-जेन तनकीक से लैस होगी। यह आयात निर्भरता को कम करने और भारत की स्वच्छ ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म होगा।
घटाएगी मांग-आपूर्ति के बीच का अंतर
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर की नई फैसिलिटी मांग-आपूर्ति के बीच के बड़े अंतर को पाटेगी, क्योंकि भारत को 2030 तक सालाना 55-60 गीगावाट सौर मॉड्यूल की आवश्यकता होगी जबकि ‘अपस्ट्रीम’ क्षमता अब भी काफी कम है। भारत का स्थापित स्थिर भंडारण आधार वतर्मान में एक गीगावाट से भी कम है और 2032 तक बढ़कर 250 गीगावाट हो जाएगा।
घरेलू मैन्युफैक्चरिंग वर्तमान में अपेक्षित मांग का 10 प्रतिशत से भी कम पूरा कर पाता है।
रिलायंस पावर ने क्या बताया
रिलायंस ग्रुप की एक अन्य कंपनी रिलायंस पावर ने अपने निवेशक प्रस्तुतिकरण में कहा कि रिलायंस एनयू एनर्जीज साधारण सौर ऊर्जा से हाइब्रिड एवं ठोस, चौबीसों घंटे (आरटीसी) नवीकरणीय ऊर्जा की ओर बदलाव को बल दे रही है।
आज रिलायंस पावर के शेयर में जोरदार गिरावट आई है। BSE पर करीब सवा 3 बजे इसका शेयर 5.81 फीसदी गिरकर 35.50 रुपये पर है। वहीं रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर 4.97 फीसदी के लोअर सर्किट पर 147.10 रुपय पर है।
ये भी पढ़ें - ये हैं दुनिया की सबसे अधिक कर्ज वाली कंपनियां, नंबर 1 वाली पर भारत की GDP के बराबर Debt
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।