Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSE और NSE में लिस्ट हुआ Ather Energy का शेयर, निवेशकों को फायदा हुआ या नुकसान?

    Ather Energy का आईपीओ कई दिनों से चर्चा में चल रहा था। आज इस शेयर की बीएसई और एनएसई में लिस्टिंग भी हो गई। कल 5 मई को एथर एनर्जी के आईपीओ की अलॉटमेंट थी। इसका इश्यू प्राइज 321 रुपये तय किया गया था। चलिए जानते हैं कि इसकी लिस्टिंग कितने पर हुई और Ather Energy Share Price क्या रहा?

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Tue, 06 May 2025 10:16 AM (IST)
    Hero Image
    Ather Energy प्रीमियम पर हुआ लिस्ट. कितना है शेयर प्राइस?

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Ather Energy के शेयर मंगलवार को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट हो गए। इस आईपीओ पर कई निवेशकों की नजर थी। 46 शेयरों के लॉट साइज वाले इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 321 रुपए तय किया गया था। सोमवार को ही इसका अलॉटमेंट हुआ था। जिन्हें इस आईपीओ की अलॉटमेंट मिली है, उन्हें फायदा हुआ या नुकसान, आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ather Energy शेयर और आईपीओ से जुड़ी जानकारी

    इश्यू प्राइस-          321 रुपये प्रति शेयर

    लिस्टिंग प्राइस-     328 रुपये प्रति शेयर (एनएसई पर)

    लॉट साइज-         46 शेयर

    प्रीमियम कितना-   7 रुपये प्रति शेयर

    प्रति लॉट फायदा-  322 रुपये (46 शेयर x 7 रुपये )

    BSE पर कितने पर हुआ लिस्ट ?

    बीएसई पर Ather Energy की लिस्टिंग 326.05 रुपए पर हुई और इसके बाद उसने 332.90 रुपए का हाई बनाया। लेकिन इसके बाद बिकवाली के दबाव में शेयर में गिरावट आने लगी। 11.45 बजे Ather Energy के शेयर 15.20 रुपए की गिरावट के साथ 310.85 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। 

    NSE में कितने का मिल रहा है शेयर?

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर Ather Energy की लिस्टिंग 328 रुपए पर हुई और इसने 333 रुपए का हाई बनाया। इसके बाद यहां भी Ather Energy के शेयर में गिरावट आने लगी। 11.45 बजे इसके एक शेयर की कीमत 311 रुपये चल रही है। यानी शेयर ने लिस्टिंग गेन तो दिया, लेकिन उसे होल्ड नहीं कर सका। 

    कितना प्रीमियम मिला?

    Ather Energy का शेयर एनएसई पर 7 रुपये प्रति शेयर की बढ़ोतरी के साथ लिस्ट हुआ है। हालांकि तकरीबन लिस्ट होने के आधे घंटे बाद एथर एनर्जी की बिकवाली शुरू हो गई है। सुबह 10:31 बजे इसके शेयर में 10 रुपये प्रति शेयर से भी ज्यादा गिरावट आई है। जो लगभग 3.25 फीसदी है। 

    सुबह 10:32 बजे Ather Energy के एक शेयर की कीमत 317 रुपये है। इसके अलावा बीएसई सेंसेक्स में इसके शेयर में 10 रुपये से भी ज्यादा  गिरावट है। यहां इसके एक शेयर का दाम 315 रुपये चल रहा है। 

    Ather Energy के आईपीओ से जुड़ी बेसिक जानकारी

    एथर एनर्जी लिमिटेड आईपीओ की सब्सक्रिप्शन 28 अप्रैल से शुरू हुई थी। वहीं दो दिन बाद यानी 30 अप्रैल को इसका सब्सक्रिप्शन बंद हो गया। इसका कुल इश्यू 2980.76 करोड़ रुपये रहा। वहीं इस आईपीओ का प्राइस बैंड 304 से 321 रुपये प्रति शेयर था। वहीं इस आईपीओ को खरीदने के लिए निवेशकों को कम से कम 46 शेयर खरीदने पड़े। जिसका मतलब हुआ कि इसका लॉट साइज 46 शेयर्स का था। 

    इसका आईपीओ प्रीमियम पर जरूर लिस्ट हुआ। लेकिन लिस्टिंग के आंधे घटे बाद ही निवेशक इसे बेचने लगे।

    यह भी पढ़ें:-आज से खुलेगी Ather Energy IPO की सब्सक्रिप्शन, देखें इससे जुड़ी A to Z सभी जानकारी