Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Finance के MD अनूप साहा ने 3 महीनों में ही दिया इस्तीफा, Indusind Bank का CEO बनने की अटकलें तेज !

    बजाज फाइनेंस के एमडी और सीईओ (Bajaj Finance MD) अनूप कुमार साहा (Anup Kumar Saha Resigns) ने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया है जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है। साहा ने 3 महीने पहले ही अपना पद संभाला था। अब वे इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में सीईओ का पद संभाल सकते हैं।

    By Kashid Hussain Edited By: Kashid Hussain Updated: Tue, 22 Jul 2025 10:30 AM (IST)
    Hero Image
    अनूप कुमार साहा ने बजाज फाइनेंस के एमडी-सीईओ का पद छोड़ा

    नई दिल्ली। मार्केट वैल्यू के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी कंज्यूमर फाइनेंस कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Share Price) के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) और सीईओ अनूप कुमार साहा (Anup Kumar Saha) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए सोमवार शाम को इस्तीफा दे दिया, जिसे कंपनी के बोर्ड द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। अहम बात ये है कि 3 महीने पहले ही साहा को कंपनी का एमडी नियुक्त किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - Titan की ज्वैलरी-घड़ी के बजाय खरीदें शेयर, बन जाएंगे मालामाल ! ₹4250 रु तक जा सकता है भाव

    Indusind Bank से जुड़ने की है चर्चा

    साहा ने महज 3 महीने से कुछ पहले ही राजीव जैन (Rajeev Jain) की जगह एमडी पद संभाला था। वे 2017 में बजाज फाइनेंस में शामिल हुए थे और उन्हें तीन साल के लिए एमडी नियुक्त किया गया था।

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साहा, इंडसइंड बैंक के साथ जुड़ सकते हैं।

    उन्हें इंडसइंड बैंक के बोर्ड द्वारा सुमंत कठपालिया की जगह लेने के लिए चुने गए तीन सीईओ उम्मीदवारों में शामिल किया गया है। बाकी दो नामों में एक्सिस बैंक के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव आनंद और एचडीएफसी बैंक के कमर्शियल एंड रूरल बैंकिंग के ग्रुप हेड राहुल शुक्ला शामिल हैं।

    बजाज फाइनेंस में कौन होगा नया एमडी

    बजाज फाइनेंस ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि सोमवार को हुई बोर्ड बैठक में साहा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया। वहीं साहा के इस्तीफे के बाद, राजीव जैन को तत्काल प्रभाव से वाइस-प्रेसिडेंट और एमडी के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है और उनका कार्यकाल 31 मार्च, 2028 तक बढ़ा दिया गया है।

    बजाज फाइनेंस के शेयर पर असर

    साहा के इस्तीफे का बजाज फाइनेंस के शेयर (Bajaj Finance Share Price) पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। सुबह ये BSE पर 948.95 रु के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले 953 रु पर खुलकर 939 रु तक फिसल गया था। पर अब ये सवा 10 बजे के करीब हरे निशान में आ गया है। इस समय ये 1.05 रु या 0.11 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 950 रु पर है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)