Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन से बैंक दे रहें हैं FD पर 7% से ज्यादा ब्याज, यहां देखें पूरी लिस्ट

    Best FD rates 2025 फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश का पारंपरिक माध्यम माना जाता है। कई दशक से लोग सेविंग में गारंटी मुनाफा कमाने के लिए एफडी में निवेश कर रहे हैं। इसे हमेशा से निवेश के लिए बेहतरीन विकल्प माना जाता है। आज हम जानेंगे कि 2025 में कौन-से बैंक एफडी पर 7 फीसदी से भी ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Wed, 23 Apr 2025 11:24 AM (IST)
    Hero Image
    इन बैंकों में मिल रहा है एफडी पर 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। बैलेंस पोर्टफोलियो उसे ही माना जाता है, जिसमें सुरक्षित और असुरक्षित दोनों ही तरह के प्लेटफॉर्म शामिल हो। सुरक्षित प्लेटफॉर्म के रूप में एफडी हमेशा से ही बेहतरीन विकल्पों में से एक रहा है। एफडी में निवेश का ज्यादा फायदा तब होता है, जब ज्यादा से ज्यादा ब्याज मिल रहा हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए आज हम आपके लिए ऐसे बैंकों की लिस्ट लेकर आए हैं। जहां 7 फीसदी से भी ज्यादा ब्याज मिल रहा है। हालांकि इसमें निवेश की अवधि अलग-अलग है।

    ये बैंक दे रहे हैं 7% से ज्यादा ब्याज

    नीचे बताई गई बैंक की लिस्ट में सभी प्राइवेट बैंकों को शामिल किया गया है। इसके साथ बैंक की निवेश अवधि भी अलग-अलग होने वाली है।

    IDFC बैंक

    आईडीएफसी बैंक में 400 से 500 दिन एफडी में निवेश करने पर 7.50 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है। ये रिटर्न बाकी सभी अवधि वाले एफडी में से सबसे ज्यादा है। बताए गए आंकड़े बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से लिए गए हैं।

    ICICI बैंक

    ये प्राइवेट बैंक ग्राहकों के बीच काफी फेमस है। आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर अच्छे खासे ऑफर करता है। ये बैंक अपने दो साल की अवधि पर 7.05 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है।

    कोटक महिंद्रा बैंक

    ऊपर बताए गए दोनों बैंक दो साल या उससे ज्यादा निवेश करने पर 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। हालांकि कोटक महिंद्रा बैंक में एक साल की एफडी में ही 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज मिल जाता है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक 1 साल की एफडी में 7.1 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

    फेडरल बैंक

    फेडरल बैंक भी प्राइवेट बैंकों के बीच काफी मशहूर है। इसमें दो साल निवेश करने पर 7 फीसदी तक ब्याज मिलता है। वहीं तीन साल निवेश करने पर भी आपको 7 फीसदी ही रिटर्न ऑफर किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: कितने पैसों का लेन-देन है सही? जानिए क्या कहता है Income Tax का नियम