नेपाल-बांग्लादेश-पाकिस्तान नहीं, बल्कि इस छोटे पड़ोसी देश की करेंसी है भारतीय रुपये के एक दम बराबर, पर क्यों?
भारत की सीमा से लगे देशों में भूटान की मुद्रा भारतीय रुपये (BTN to INR) के बराबर है। भूटानी नोंग्त्रुम (BTN) का मूल्य 1 भारतीय रुपये के समान है और यह संबंध लगभग तीस वर्षों से बना हुआ है। भूटान में भारतीय रुपये को भी वैध मुद्रा के रूप में स्वीकार किया जाता है जिससे दोनों देशों के बीच वित्तीय संबंध और भी मजबूत होते हैं।

नई दिल्ली। भारत की सीमा कई देशों से लगती है और चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों की करेंसी से ज्यादा मजबूत भारतीय करेंसी है। जैसे कि 1 भारतीय रुपया 3.22 पाकिस्तानी रुपये (PKR) के बराबर है। इसी तरह 1 भारतीय रुपया 1.60 नेपाली रुपये (NPR) के बराबर है।
भारत का 1 रुपया 1.39 बांग्लादेशी टका (BDT) और 3.44 श्रीलंकाई रुपये (SLR) के बराबर है। पर एक देश ऐसा है, जिसकी करेंसी भारतीय रुपये के एक दम बराबर है।
ये देश है भूटान
भूटान वो देश है, जिसकी करेंसी एक दम भारतीय रुपये के बराबर है। भूटान की करेंसी को नोंग्त्रुम (Bhutanese Ngultrum) कहते हैं। भूटान की मुद्रा का करेंसी कोड BTN है। 1 BTN 1 भारतीय रुपये के बराबर है। और केवल आज नहीं है, बल्कि दोनों देशों की करेंसी रहती ही बराबर है।
क्यों है करेंसी बराबर
नोंग्त्रुम की शुरुआत के बाद से, भूटानी सरकार ने इसे भारतीय रुपये के बराबर कर दिया। दुनिया की अन्य प्रमुख करेंसियों के मुकाबले भूटानी करेंसी का कोई स्वतंत्र एक्सचेंज रेट नहीं है। अमेरिकी डॉलर या यूरो जैसी कुछ प्रमुख करेंसियों के मुकाबले नोंग्त्रुम की विनिमय दर, इन मुद्राओं के मुकाबले रुपये की दर से ही मालूम होती है।
हालांकि भूटानी सरकार किसी भी समय अपनी स्वतंत्र अस्थायी विनिमय दर के पक्ष में इस फैसले को वापस ले सकती है। वह नोंग्त्रुम को किसी अन्य मुद्रा के साथ पेग करने (समतुल्य रखने) का भी निर्णय ले सकती है। ऐसा अब तक नहीं हुआ है और भारत के साथ यह विनिमय व्यवस्था लगभग तीस वर्षों से चली आ रही है।
भूटान में चलता है अपना रुपया
भूटान के फाइनेंशियल सेक्टर की एक और खास विशेषता दोनों करेंसियों का सर्कुलेशन है। अपनी करेंसी को रुपये से जोड़ने के अलावा, भूटान अपने यहाँ रुपये के चलन की भी अनुमति देता है। वहां रुपया एक वैध करेंसी के रूप में स्वीकार किया जाता है। हालांकि बड़े नोट वहां स्वीकार नहीं किए जाते।
ये भी पढ़ें - विदेशों में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए भारतीयों के पास हैं कौन-कौन से बेस्ट ऑप्शन, जानें कितने में मिलेगा नया आशियाना
हरियाणा से भी छोटा
भूटान का क्षेत्रफल भारतीय राज्य हरियाणा से भी कम है। भूटान का कुल क्षेत्रफल लगभग 38,394 वर्ग किलोमीटर है, जबकि हरियाणा का क्षेत्रफल लगभग 44,212 वर्ग किलोमीटर है। हरियाणा भूटान से 1.15 गुना बड़ा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।