Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bitcoin फिर पकड़ेगी रफ्तार, 188 गुना हो जाएगी दौलत, करोड़पति बनने के लिए करना होगा बस इतना इंतजार

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 10:23 AM (IST)

    बिटकॉइन (Bitcoin Future) दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है जिसका मार्केट कैपिटल 2.2 ट्रिलियन डॉलर है। विशेषज्ञों के अनुसार 2045 तक एक बिटकॉइन की कीमत 2.1 करोड़ डॉलर तक पहुँच सकती है। अगर ऐसा होता है तो आज बिटकॉइन में 53000 रुपये का निवेश करने वाले निवेशकों की दौलत 188 गुना हो जाएगी और उनका निवेश 1 करोड़ रुपये का बन जाएगा।

    Hero Image
    2.1 करोड़ डॉलर पहुंच सकता है बिटकॉइन का रेट

    नई दिल्ली। बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी (Largest Cryptocurrency in the World) है। इसकी मार्केट कैपिटल 2.2 ट्रिलियन डॉलर है, जो इस समय सर्कुलेशन में मौजूद सभी कॉइन और टोकन की कुल वैल्यू के आधे से भी ज्यादा है। सभी कॉइन की कुल मार्केट कैपिटल करीब 3.8 ट्रिलियन डॉलर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समय बिटकॉइन का रेट करीब 1.10 लाख डॉलर है, जो भारतीय करेंसी में लगभग 97 लाख रुपये बनते हैं। आप सोच रहे होंगे कि इतनी महंगी क्रिप्टोकरेंसी के रेट और क्या ही बढ़ेंगे। मगर जरा रुकिए, अभी बिटकॉइन में बहुत दम है।

    क्या कह रहे जानकार

    एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल की शुरुआत में दुनिया की पहली और सबसे बड़ी बिटकॉइन ट्रेजरी कंपनी माइक्रोस्ट्रेटजी के को-फाउंडर माइकल सैलर ने कहा था कि 2045 तक एक बिटकॉइन की कीमत 1.3 करोड़ डॉलर तक पहुँच सकती है। फिर, जून में एक सम्मेलन में, सैलर ने अपने टार्गेट प्राइस को संशोधित कर 2.1 करोड़ डॉलर कर दिया।

    ये भी पढ़ें - Share Market में 8 सितंबर को ट्रेडिंग होगी या नहीं? कब है ईद-ए-मिलाद की छुट्टी, दूर करें कंफ्यूजन

    53000 रुपये के बन जाएंगे 1 करोड़ रुपये

    अगर सैलर का जून वाला अनुमान सही साबित होता है, तो आज बिटकॉइन खरीदने वाले निवेशक अगले 20 सालों में 18,800% का शानदार रिटर्न कमा सकते हैं। यानी उनकी दौलत 188 गुना हो जाएगी, जिससे इस समय मात्र 53000 रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये का बन जाएगा। इसके लिए सैलर ने तर्क भी दिया है। आगे जानिए क्या है उनका तर्क।

    क्या है सैलर का तर्क

    माइकल सैलर को लगता है कि दुनिया की हर एसेट आखिरकार ब्लॉकचेन पर टोकनाइज होगी, क्योंकि इससे पारदर्शिता और एफिशिएंसी बढ़ेगी। उदाहरण के लिए, अमेरिका में रियल एस्टेट होल्डिंग्स का कोई सेंट्रलाइज्ड रजिस्टर नहीं है, यही एक कारण है कि घर खरीदने में महंगी कानूनी फीस और लंबी जाँच-पड़ताल की प्रोसेस शामिल होती है।

    सैलर के अनुसार हर रियल एस्टेट लेनदेन को ब्लॉकचेन पर रखने से पारदर्शिता में सुधार के साथ-साथ इन कॉस्ट में से कुछ को कम किया जा सकेगा।

    ट्रंप एडिमिनिस्ट्रेशन हो सकता है एक्स-फैक्टर

    सैलर के अनुसार हर देश की सरकार को इस नजरिए के लिए एक कानूनी ढाँचा बनाने के लिए राजी करना मुश्किल होगा, लेकिन उनका मानना ​​है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के क्रिप्टो समर्थक प्रशासन की बदौलत अमेरिका इस दिशा में लीडर की भूमिका निभा सकता है।

    सैलर का मानना ​​है कि दुनिया की कुल 500 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति 2045 तक ब्लॉकचेन पर ट्रांसफर की जा सकती है, जिससे एक बिटकॉइन की कीमत 2.1 करोड़ डॉलर तक पहुँच जाएगी।

    तो क्या बिटकॉइन बन जाएगी सबसे महंगी एसेट

    अगर एक बिटकॉइन की कीमत 2.1 करोड़ डॉलर हो जाए, तो इस क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट कैपिटल 441 ट्रिलियन डॉलर (2.1 करोड़ सिक्कों की सीमित सप्लाई के आधार पर) हो जाएगा। यह इसे दुनिया की अब तक की सबसे मूल्यवान संपत्ति बना देगा।

    (डिस्क्लेमर : यहां क्रिप्टोकरेंसी पर दी गयी राय निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner
    comedy show banner