Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Credit Card का इस्तेमाल करते वक्त इन तीन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो चुकाना पड़ेगा नुकसान

    आज डेबिट कार्ड की तरह क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल बढ़ने लगा है। क्योंकि इसमें आकर्षित रिवॉर्ड प्वाइंट और कैशबैक मिल जाता है। लेकिन क्या आपको इन तीन गलतियों के बारे में पता है जो अक्सर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त ध्यान नहीं रखते। आज हम इन्हीं गलतियों के बारे में बात करने वाले हैं।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Fri, 08 Aug 2025 04:50 PM (IST)
    Hero Image
    क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान

    नई दिल्ली। क्रेडिट कार्ड से आज हर वो काम हो सकता है, जिसके लिए लोग डेबिट कार्ड रखते हैं। यहीं कारण है कि डेबिट कार्ड की तरह क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अब बढ़ने लगा है। लेकिन होता ये एक तरह का उधार ही है। डेबिट और क्रेडिट कार्ड में ये अंतर है कि, डेबिट कार्ड में आपको कैशबैक और रिवार्ड प्वाइंट जैसे लाभ नहीं मिल पाते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो इन बातों का खास तौर पर ध्यान जरूर रखें। आइए जानते हैं कि क्या है, वो तीन महत्वपूर्ण बातें..

    इन बातों का रखें ध्यान

    चार्ज

    क्रेडिट कार्ड का रिवॉर्ड प्वाइंट और कैशबैक यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करता है। लेकिन इसमें कई तरह के हिडन चार्जिस और फीस छिप रहते हैं। जिनके बारे में लोगों को नहीं पता होता। यूजर्स को लेट पेमेंट फीस, जॉइनिंग फीस, Renewal fees और प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है।

    अगर आप क्रेडिट कार्ड की पेमेंट देरी से करते हैं या समय रहते नहीं कर पाते, तो आपको भारी लेट फीस चुकानी पड़ सकती है।

    ATM विड्रॉल फीस

    क्रेडिट कार्ड से भूलकर भी एटीएम से कैश न निकाले। ऐसा करने पर आपको भारी भरकम चार्ज देना पड़ सकता है। ये चार्ज आमतौर पर 2 से 3 फीसदी तक होता है। इसलिए जितना हो सके, कैश निकालते वक्त डेबिट कार्ड का ही उपयोग करें।

    30 फीसदी इस्तेमाल करना

    क्रेडिट कार्ड में इस्तेमाल करने के लिए लाखों रुपये तक की लिमिट दी जाती है। लेकिन आपको केवल क्रेडिट कार्ड का 30 फीसदी ही इस्तेमाल करना है, ऐसे करने पर आप बोझ तले नहीं दबते। अगर लिमिट की 30 फीसदी से अधिक इस्तेमाल किया, तो आपको बाद में भुगतान करने में परेशानी हो सकती है।