Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनों को भी नहीं छोड़ रहे ट्रंप, ब्याज न कम करने पर Fed चेयरमैन पर निकाला गुस्सा, कहा- छीन लो इनकी शक्तियां

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 12:06 PM (IST)

    संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने फेडरल रिजर्व बोर्ड से अध्यक्ष जेरोम पॉवेल से केंद्रीय बैंक (Federal Reserve Bank) का नियंत्रण छीनने और ब्याज दरों को कम करने का आह्वान किया है। ट्रंप बीते कई दिनों से जेरोम पॉवेल पर जुबानी हमला कर रहे हैं। वह इस बात से नाराज है कि केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में कटौती क्यों नहीं की।

    Hero Image
    ब्याज न कम करने पर Fed चेयरमैन पर ट्रंप ने निकाला गुस्सा

    नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति इस समय फायर मोड में हैं। विदेशों पर टैरिफ लगाकर एक्शन मोड में आए Donald Trump अब अपनों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। फेडरल रिजर्व बैंक (Federal Reserve Bank) के चेयरमैन पर उन्होंने गुस्सा जाहिर किया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को फेडरल रिजर्व के  बोर्ड से फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) की शक्तियों को  छीनना का आह्वान किया। और ब्याज दरों में कटौती नहीं करने के लिए अमेरिकी केंद्रीय बैंक के प्रमुख की आलोचना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए, ट्रंप ने पॉवेल को जिद्दी कहा। रिपब्लिकन राष्ट्रपति पिछले कई महीनों से फेड अध्यक्ष पर तीखे हमले कर रहे हैं। फेड की जिम्मेदारी कीमतों को स्थिर रखने और रोजगार को अधिकतम करने की है।

    'बोर्ड को नियंत्रण अपने हाथ में ले लेना चाहिए'

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि  अगर पॉवेल दरों में कटौती नहीं करते हैं तो बोर्ड को Federal Reserve Bank का नियंत्रण अपने हाथ में ले लेना चाहिए और वही करना चाहिए जो सबको पता है कि करना ही होगा!

    फेड के सात गवर्नरों में से दो, क्रिस्टोफर वालर और मिशेल बोमन ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि उनका मानना है कि टैरिफ का कीमतों पर एकमुश्त असर होगा और नौकरी बाजार में नरमी आने की संभावना है। नतीजतन, बुधवार को फेड की बैठक में दोनों ने असहमति जताई और ट्रंप की अपेक्षा के अनुरूप दरों में मामूली कटौती की मांग की।

    पावेल को छोड़ देना चाहिए पद- ट्रंप

    फेड द्वारा शुक्रवार को बाद में यह घोषणा किए जाने के बाद कि गवर्नर एड्रियाना कुग्लर अगले सप्ताह पद छोड़ देंगी, ट्रंप ने कहा कि पॉवेल को भी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए पद छोड़ देना चाहिए।

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "उन्हें पता था कि वह ब्याज दरों पर गलत काम कर रहे हैं। उन्हें भी इस्तीफा दे देना चाहिए!"

    शुक्रवार की नौकरियों की रिपोर्ट में तेजी से घटती अर्थव्यवस्था दिखाई गई। क्योंकि जुलाई में केवल 73,000 नौकरियाँ जुड़ीं और नीचे की ओर संशोधनों ने जून और मई के कुल योग को क्रमशः 14,000 और 19,000 तक कम कर दिया।

    केंद्रीय बैंक Federal Reserve Bank राजनीतिक अधिकारियों से स्वतंत्र रूप से कार्य करता है। इसलिए राष्ट्रपति की सुनी नहीं जा रही है। 

    comedy show banner
    comedy show banner