Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ATM जैसे कार्ड से निकलेगा पीएफ का पैसा, जानिए क्या है EPFO 3.0 और कर्मचारियों को मिलेंगे कौन-कौन से लाभ

    EPFO 3.0 पैन 2.0 प्रोजेक्ट (Pan 2.0 Project) के बाद सरकार ईपीएफओ 3.0 प्रोजेक्ट लागू कर सकती है। इस प्रोजेक्ट के लागू होने के बाद कर्मचारियों की कई परेशानी दूर हो जाएगी। यह प्रोजेक्ट कर्मचारियों को सुविधा देने के लिए शुरू किया गया है। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि ईपीएफओ 3.0 प्रोजेक्ट के तहत कौन-से नियमों में बदलाव हो सकता है।

    By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Sat, 30 Nov 2024 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    EPFO 3.0 से कर्मचारियों को होगा लाभ

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। रिटायरमेंट के बाद ऊी इनकम जारी रहे इसके लिए कर्मचारियों के पास ऑप्शन होता है कि वह जॉब के साथ ईपीएफओ (EPFO) में निवेश करें। ईपीएफओ में निवेश राशि में से एक हिस्सा रिटायरमेंट के बाद पेंशन को तौर पर मिलता है। अब ईपीएफओ के नियमों में बदलाव किया जा सकता है। यह बदलाव हो जाने के बाद से निवेशकों को काफी लाभ होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, सरकार ईपीएफओ 3.0 (EPFO 3.0) लाने की योजना बना रही है। इसके लागू होने के बाद से ईपीएफओ के नियमों में काफी बदलाव हो जाएगा। इन बदलाव के बाद निवेशकों को प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) से निकासी और निवेश करने में और सुविधा मिल जाएगी।

    क्या है ईपीएफओ 3.0? (What is EPFO ​​3.0)

    सरकार ने हाल ही में पैन 2.0 प्रोजेक्ट (Pan 2.0 Project) का एलान किया था। अब माना जा रहा है कि सरकार ईपीएफओ 3.0 प्रोजेक्ट की घोषणा कर सकती है। इस प्रोजेक्ट में ईपीएफओ को और सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार कई नियमों को बदल सकती है। इन नियमों के बदल जाने के बाद निवेशकों की कई परेशानी दूर हो जाएगी। इसका मतलब है कि ईपीएफओ 3.0 से निवेशकों को कई तरह से लाभ मिलेगा।

    हम आपके बताने वाले हैं कि ईपीएफओ 3.0 प्रोजेक्ट से कर्मचारियों को किस प्रकार लाभ होगा।

    यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: वीकेंड पर है लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान, पेट्रोल पंप जाने से पहले चेक करें तेल के दाम

    योगदान राशि में होगी बढ़ोतरी

    वर्तमान में कर्मचारी ईपीएफ (EPF) में केवल अपनी सैलरी 12 फीसदी हिस्सा ही निवेश कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्टे्स के अनुसार अगर ईपीएफओ 3.0 प्रोजेक्ट लागू होता है तो कर्मचारी अपने योगदान हिस्सेदारी को बढ़ा भी सकता है। इसका मतलब है कि वह 12 फीसदी से ज्यादा का निवेश भी कर सकते हैं।

    कई कर्मचारी ईपीएफओ 12 फीसदी से ज्यादा का निवेश करना चाहते थे, पर एक लिमिट होने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाते थे। हालांकि, ईपीएफओ 3.0 आने के बाद वह अपने अनुसार निवेश कर सकते हैं।

    एटीएम से निकाल सकेंगे पैसे

    कर्मचारी ने बताया कि उन्हें प्रोविडेंट फंड से आंशिक निकासी करने में दिक्कत होती है। ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए ईपीएफओ 3.0 लागू होने के बाद कर्मचारी एटीएम के जरिये प्रोविडेंट फंड से पैसे निकाल सकते हैं। यह नियम लागू होने के बाद पीएफ अकाउंट (PF Account) से पैसे निकालने में आसानी हो जाएगी। माना जा रहा है कि यह नियम मई-जून 2025 से लागू हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: सोने के दाम में होता इजाफा पर ज्वैलरी बेचने पर घट जाती है कीमत, आखिर कहां खेलता है जौहरी