Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EPFO Withdrawal Rules: नया घर खरीदने में PF करेगा आपकी मदद,मैच्योरिटी से पहले कर सकतें हैं निकासी; पढें ईपीएफओ का नियम

    EPFO Rules ईपीएफओ केवल रिटायरमेंट के बाद ही मदद नहीं करता है बल्कि यह जॉब के दौरान कई कामों में भी मददगार साबित होता है। अगर आप नया घर खरीदने या निर्माण का सोच रहे हैं तो ऐसे में आप पीएफ फंड से निकासी भी कर सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में आंशिक निकासी को लेकर क्या नियम हैं इसके बारे में बताएंगे।

    By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Wed, 27 Nov 2024 03:00 PM (IST)
    Hero Image
    घर खरीदने के लिए निकाल सकते हैं पीएफ अकाउंट से पैसा

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। PF withdrawal for Property Purchase: नया घर खरीदने का सपना पूरा करना अब आसान हो गया है। दरअसल, इस सपने को पूरा करने में अब पीएफ फंड (Provident Fund) भी आपकी मदद करेगा। दरअसल, अगर आप नया घर खरीदने वाले हैं तो आप इस काम के लिए प्रोविडेंट फंड (PF) से निकासी कर सकते हैं। हालांकि, इसमें आप केवल कुछ हिस्सा ही निकाल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम आपको बताएंगे कि आप पीएफ फंड से कैसे निकासी कर सकते हैं और इसको लेकर ईपीएफओ (EPFO) का नियम (EPFO Rule) क्या है।

    क्या कहता है नियम

    ईपीएफओ के नियम के अनुसार पीएफ होल्डर घर खरीदने, घर बनाने या फिर मरम्मत के काम के लिए आंशिक निकासी कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें कुछ शर्तों को पूरा करना होगा।

    • आंशिक निकासी केवल वह पीएफधारक कर सकते हैं जो कम से कम 5 साल के ईपीएफओ में योगदान दे रहे हैंय़
    • मकान खरीदने के लिए आपकी मासिक सैलरी और महंगाई भत्ता मिलाकर उसका 24 गुना हिस्सा पीएफ फंड से निकाल सकते हैं।
    • घर की मरम्मत के लिए आप मंथली सैलरी का 12 गुना जितना पैसा निकाल सकते हैं।

    कैसे करें आवेदन

    पीएफ से आंशिक निकासी के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से रिक्वेस्ट कर सकते हैं। आवेदन में आपको घर खरीदने या फिर निर्माण से जुड़े डॉक्यूमेंट्स को अटैच करना होगा। आप ईपीएफओ पोर्टल और उमंग ऐप (Umang App) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको फॉर्म-31 भी भरना होगा।

    यह भी पढ़ें: Unified License Explained: क्या है यूनिफाइड लाइसेंस, जिससे बदल जाएगी इंश्योरेंस की दुनिया?

    आंशिक निकासी के फायदे

    पीएफ से आंशिक निकासी पूरी तरह से ब्याज मुक्त होता है। इसका मतलब है कि इसमें आपको कोई एक्सट्रा कर्ज लेने की जरूरत नहीं है। आंशिक निकासी में आप अपने द्वारा जमा राशि का ही इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा अगर आप बैंक से लोन लेते हैं तो आपको सिक्योरिटी या गारंटर की जरूरत होती है। पीएफ फंड से आंशिक निकासी के समय इसकी कोई जरूरत नहीं होती है।

    इन बातों का रखें ध्यान

    आंशिक निकासी के बाद आपके पीएफ बैलेंस कम हो जाएगा। आंशिक निकासी के लिए आपको ईपीएफओ के नियम व शर्तों का पालन करना होगा। आपको बता दें कि आप एक बार निकासी के बाद 5 साल तक इस काम के लिए निकासी नहीं कर पाएंगे।  

    यह भी पढ़ें: Narayana Murthy की इन्फोसिस का कर्मचारियों को तोहफा, नवंबर में सैलरी के साथ मिलेगा 85 फीसदी बोनस