Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST Council Meeting : मोटे अनाज से बने खाद्य पदार्थ होंगे सस्ते, जीएसटी काउंसिल ने घटाया टैक्स

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Sat, 07 Oct 2023 04:04 PM (IST)

    GST Council Meeting आज जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई थी। इस बैठक में जीएसटी को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। सरकार ने Milets की जीएसटी दर में कटौती की है। इसके अलावा सरकार ने millets पर जीएसटी लागू करना का अलग नियम लागू किया है। आइए जानते हैं कि आज जीएसटी बैठक में क्या-क्या फैसले लिए गए हैं। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    मिलेट्स के आटे पर लगेगा शून्य GST

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। जीएसटी कांउसिल की 52वीं बैठक में मिलेट्स (मोटे अनाज) से बने आटे पर जीएसटी की दर को लेकर बड़ा फैसला हुआ। जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद निर्मला सीतारमण ने कहा कि जिस भी आटे में 70 प्रतिशत तक मिलेट्स मिला होगा तो उसकी खुला बिक्री करने पर शून्य जीएसटी लगेगा। वहीं, पैकेट में बेचने पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन पर लिया गया फैसला

    जीएसटी काउंसिल की बैठक में शीरा (molasses) पर जीएसटी की दर को 5 फीसदी कर दिया है। इस फैसले से पहले इसकी दर 28 फीसदी थी। इसके अलावा एक्स्ट्रा-न्यूट्रल अल्कोहल (ईएनए) पर भी टैक्स छूट देने का ऐलान किया है। इस फैसले पर जीएसटी परिषद के सदस्य टी एस सिंह देव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि एक्स्ट्रा-न्यूट्रल अल्कोहल पर जीएसटी लगता रहेगा।

    इसके आगे उन्होंने कहा कि गन्ने के रस से बनने वाले एल्कोहल बनाने के लिए जो कच्चे मान के रूप में शीरा का इस्तेमाल होता है उसपर लगने वाले टैक्स की ब्याज दर 28 फीसदी से घटकर 5 फीसदी हो गया है।

    ये भी पढ़ें - GST फैक्ट्स: 6 अहम बातें जो हर बिजनेसमैन और टैक्सपेयर को पता होनी चाहिए

    GST डिमांड नोटिस

    जीएसटी में ऑनलाइन गेमिं कंपनियों को GST डिमांड नोटिस को लेकर भी चर्चा हुई है। इस पर कहा गया है कि अगर जरूरत पड़ी तो DGGI को स्ष्टीकरण देना पड़ सकता है। आपको बता दें कि DGGI एक स्वतंत्र संस्था है, इनके कामों पर किसी भी प्रकार का कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- GST Registration: ऑनलाइन जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करें, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

     

    comedy show banner
    comedy show banner