Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New GST Rates: रोटी तो हुई FREE पर कपड़ा और मकान पर अब भी देना होगा GST? लेकिन कितना; सरकार ने खुद दिया जवाब

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 01:21 PM (IST)

    GST Reforms 2.0 में कई सारी चीजें महंगी हो गई है। आम इंसान की जरूरत वाला लगभग हर एक सामान महंगा हो गया है। जैसे रोटी कपड़ा और माकान। रोटी पर 0 जीएसटी है। वहीं कपड़ा और मकान पर भी जीएसटी की दरें कम हुई है। कपड़े पर 5 फीसदी की जीएसटी तो घर बनाने में लगने वाले सामान पर 18 फीसदी जीएसटी हो गई है।

    Hero Image
    रोटी तो हुई FREE पर कपड़ा और मकान पर अब भी देना होगा GST? लेकिन कितना; सरकार ने बताया

    नई दिल्ली। जीएसटी परिषद (GST Council Meeting) ने 3 सितंबर को स्लैब को 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत (GST Reforms) तक सीमित करने को मंजूरी दी। इन सुधारों के तहत, आवश्यक और आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं को अब जीएसटी से छूट दी जाएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि किन वस्तुओं पर 0 टैक्स लगेगा। और कौन सी वस्तुओं 5 और 18 फीसदी के स्लैब में आएंगी। उन्होंने बताया कि रोटी पर 0 जीएसटी लगेगी। लेकिन कपड़ा और मकान पर जनता को जीएसटी देना होगा। लेकिन कितना आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन वस्तुओं पर 0 GST?

    आइए पहले जानते हैं कि किन-किन वस्तुओं पर 0 जीएसटी लगेगा। 0 जीएसटी वाली लिस्ट में कई प्रोडक्ट हैं। इन में सबसे बड़ा बदलाव व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसियों पर जीएसटी को पूरी तरह से हटाना है। अब Health और Life Insurance पर 0 GST लगेगा। इस कदम से जनता के लिए आवश्यक वित्तीय सुरक्षा और अधिक किफायती होने की उम्मीद है।

    वस्तु पहले की GST दरें New GST Rates
    अति-उच्च तापमान (UHT) दूध 5% 0
    छेना या पनीर (पूर्व-पैक और लेबलयुक्त) 5% 0
    पिज्जा ब्रेड 5% 0
    खाखरा, चपाती या रोटी 5% 0
    पराठा, परोटा और अन्य भारतीय रोटियाँ (कोई भी नाम) 18% 0
    दवाइयाँ: एगल्सिडेस बीटा, इमिग्लूसेरेज़, एप्टाकॉग अल्फा एक्टिवेटेड 5% 0
    33 और जीवन रक्षक दवाएं और औषधियां 12% 0
    इरेज़र 5% 0
    अभ्यास पुस्तिकाओं, ग्राफ पुस्तकों आदि के लिए बिना लेपित कागज/पेपरबोर्ड। 12% 0
    अभ्यास पुस्तकें, ग्राफ पुस्तकें, प्रयोगशाला नोटबुक आदि। 12% 0
    मानचित्र, एटलस, दीवार मानचित्र, स्थलाकृतिक योजनाएँ, ग्लोब (मुद्रित) 12% 0
    पेंसिल शार्पनर 12% 0
    पेंसिल, क्रेयॉन, पेस्टल, ड्राइंग/राइटिंग चाक, दर्जी का चाक 12% 0

    रोटी और कपड़े पर कितनी जीएसटी लगेगा?

    रोटी पर एक भी रुपये यानी 0 जीएसटी लगेगा। यह नई दर 22 सितंबर से शुरू हो जाएगी। 2,500 रुपये तक की कीमत वाले जूते और कपड़ों पर केवल 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जो वर्तमान 1,000 रुपये की सीमा से अधिक है। इससे पहले रोटी पर 5 फीसदी की जीएसटी लगता था।

    कपड़े टांगने वाले हैंगर, स्पूल, कॉप, बॉबिन, सिलाई धागे की रील और विभिन्न कपड़ा मशीनरी के लिए लकड़ी के समान सामान, माचिस की पट्टियाँ, पेंसिल की पट्टियाँ, लकड़ी के हिस्से, जैसे कि जहाज, नाव और इसी तरह के अन्य तैरते ढाँचों के लिए चप्पू, पैडल और पतवार, टेबलवेयर और रसोई के सामान के रूप में उपयोग किए जाने वाले घरेलू सजावटी सामान के हिस्से पर 5 फीसदी की जीएसटी है।

    घर बनाने वाले सामान भी हुए सस्ते?

    सीमेंट पर जीएसटी को 28% से घटाकर 18% करने के सरकार के कदम से रियल एस्टेट में निर्माण लागत में उल्लेखनीय कमी आएगी। रेत-चूने की ईंटें या पत्थर जड़ाई का काम में लगने वाले सामान में 5 फीसदी जीएसटी हो गई है। 

    सीमेंट जैसी निर्माण सामग्री पर जीएसटी कम करने से निर्माण लागत में 3-5% तक की कमी आ सकती है। यानी घर बनाना सस्ता हो गया है। अंडर कंस्ट्रक्शन घरों पर जीएसटी 5 फीसदी है। लेकिन उसमें भी जो अफोर्डेबल प्रोजेक्ट हैं उनमें सिर्फ 1 फीसदी जीएसटी है।

    वहीं, अगर आप किसी से बना बनाया घर खरीदते हैं तो उस पर किसी भी प्रकार की कोई जीएसटी नहीं है। 

    यह भी पढ़ें-  New GST Rates: 40 फीसदी के नए स्लैब में कौन-कौन से आइटम, देखें महंगे हुए सामानों की पूरी लिस्ट

    comedy show banner
    comedy show banner