Hyundai Motor के शेयरों में दिखी तूफानी तेजी, खरीदें या बेचें; ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने बताया
हुंडई मोटर के शेयर इस समय तेजी दिखा रहे है। इसकी तेजी को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने प्रॉफिट बुक करने की सलाह दी है। इस समय इसके शेयर लिस्टिंग प्राइस से काफी ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में इसके शेयरों ने अच्छा रिटर्न दिया है।

नई दिल्ली। ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी हुंडई मोटर के शेयरों पिछले कुछ दिनों में रिकॉर्ड तेजी देखी गई है। एक हफ्ते में इस स्टॉक ने 10 फीसदी तक का रिटर्न दे चुका है। अक्टूबर 2024 में हुंडई मोटर शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी। उस वक्त इसका आईपीओ 1934 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुआ था। इस समय इसके शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से बहुत आगे हैं। इसकी तेजी को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज ने प्रॉफिट बुक करने की सलाह दी है।
27 जून को हुंडई मोटर्स के शेयर ने अपना ऑल टाइम हाई और 52 वीक हाई बनाया। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 2215 रुपये के स्तर तक गए। 27 जून को कंपनी के शेयर 3 फीसदी की तेजी के साथ 2191.60 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इस शेयर IPO प्राइस से नीचे लिस्ट हुए थे। लेकिन अब इसमें तूफानी तेजी देखने को मिल रही है।
ब्रोकरेज फर्म ने दी प्रॉफिट बुक करने की सलाह
हुंडई के शेयरों में जारी तेजी के बीच ब्रोकरेज आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के इक्विटी रिसर्चर जिगर एस. पटेल ने प्रॉफिट बुक करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कपनी के शेयर एकतरफा ऊपर की ओर बढ़ रहा हैं। इसकी करंट वैल्यू अल्पावधि में अत्यधिक विस्तारित प्रतीत होती है।
जिगर एस. पटेल ने कहा, "स्टॉक अब ₹2300 के पास एक महत्वपूर्ण रजिस्टेंस के करीब पहुंच रहा है। इस सेटअप को देखते हुए ₹2250-₹2300 रेंज में प्रॉफिट बुक करने की सलाह देते हैं।"
मार्च तिमाही के नतीजों में आई थी गिरावट
हुंडई के शेयरों में यह तेजी मार्च तिमाही की हुंडई की आय में मामूली गिरावट के बावजूद देखी गई है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 4 प्रतिशत घटकर 1,614 करोड़ रुपये हो गया था। 2024 की वित्त वर्ष में समान तिमाही में इसका प्रॉफिट 1,677 करोड़ रुपये था।
हुंडई ने भारत में डिमांड को लेकर सतर्कता बरत रही है। कंपनी का मानना है कि उसका कंज्यूमर सेंटिमेंट थोड़ा कमजोर है। वित्त वर्ष 2026 में हुंडई मोटर को गाड़ियों की बिक्री में उछाल की संभावना है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।