Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ सोने की शुद्धता मत देखिये, गहने खरीदने से पहले इन 4 बातों पर भी दें ध्यान, ज्वैलर यहां लगा सकते हैं चूना

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 10:00 AM (IST)

    Gold Purchase Guide आमतौर पर लोग सोने की शुद्धता पर ज्यादा ध्यान देते हैं लेकिन इसके अलावा भी कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें सोना खरीदते समय ध्यान में रखना चाहिए। इनमें मेकिंग चार्ज और बायबैक पॉलिसी समेत कई अन्य बातें शामिल हैं जिन पर गहने खरीदते समय गौर करना चाहिए।

    Hero Image
    गोल्ड ज्वैलरी खरीदते समय बायबैक पॉलिसी समेत अन्य बातों पर ध्यान देना चाहिए।

    नई दिल्ली. सोना खरीदना बेहद सूझबूझ से किया जाने वाला काम है, क्योंकि इसकी कीमत इतनी है कि शुद्धता से लेकर तौल में जरा-सी गड़बड़ी बड़ा नुकसान करा सकती है। आमतौर पर लोग सोने की शुद्धता पर ज्यादा ध्यान देते हैं, लेकिन इसके अलावा भी कुछ ऐसी चीजें जिन्हें सोना खरीदते समय ध्यान में रखना चाहिए। हम आपको उन गोल्ड टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें गोल्ड बाइंग के समय ध्यान में रखना बेहद जरूरी है वरना ज्वैलर्स आपसे अन्य तरीकों से ज्यादा पैसे वसूल कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेकिंग चार्ज

    हर गोल्ड ज्वैलरी के साथ मेकिंग चार्ज जुड़ा होता है, जो असल में गहनों को बनाने में लगने वाला श्रम शुल्क है। अक्सर, कई ज्वैलर्स मेकिंग चार्ज ज्यादा वसूल लेते हैं, जबकि इसे लेकर कुछ नियम तय होते हैं, इसलिए गोल्ड ज्वैलरी खरीदने से पहले ज्वैलर्स द्वारा लगाए जाने वाले मेकिंग चार्ज पर जरूर गौर करें।

    सही वजन

    सोने के आभूषण वज़न के हिसाब से बेचे जाते हैं, इसलिए वेट में थोड़ी-सी हेराफेरी ग्राहकों को भारी पड़ जाती है। अक्सर हीरे और अन्य कीमती पत्थर को सोने के आभूषणों में जोड़ा जाता है, जिससे वे भारी हो जाते हैं। हालांकि, ज्वैलर्स हीरों से अलग आभूषण का वजन करते हैं, और उसी के हिसाब से भुगतान किया जाता है। ऐसे में ज्वैलरी खरीदते समय इस बात पर भी ध्यान रखना ज़रूरी है।

    ये भी पढ़ें- Investment Tips: पोर्टफोलियो बनाए बैलेंस, इन अलग-अलग स्कीम को करें शामिल, यहां देखें पूरी लिस्ट

    बायबैक पॉलिसी

    देश में ज़्यादातर ज्वैलर्स गोल्ड ज्वैलरी पर बायबैक का विकल्प देते हैं, जिसमें कोई व्यक्ति अपने पुराने आभूषण सेट को बदलकर नया आभूषण खरीद सकता है। हालांकि डिज़ाइन और ट्रेंड बदल सकते हैं, लेकिन सोने का मूल्य वही रहता है। इसलिए खरीदी करते समय ज्वैलर्स से बायबैक पॉलिसी को लेकर जरूर बात करें।

    विश्वसनीय दुकान

    भारत में सोने के गहनों की लाखों दुकानें और शोरूम हैं, लेकिन गोल्ड की खरीदी हमेशा विश्वसनीय और नामी दुकानों से करें। क्योंकि, छोटे स्टोर से सोने के आभूषण खरीदना जोखिम भरा हो सकता है। दरअसल, वे अशुद्ध सोने को शुद्ध सोने के रूप में बेच सकते हैं या चोरी की गई सोने की कलाकृतियां बेच सकते हैं।