Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में 16 महीने की सबसे बड़ी तेजी, खुश कर देने वाली रिपोर्ट आई सामने

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 04:56 PM (IST)

    जुलाई में भारत के मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की वृद्धि दर 16 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई जो 59.1 दर्ज की गई। नए ऑर्डर और उत्पादन में तेजी के कारण यह सुधार हुआ। एचएसबीसी इंडिया विनिर्माण क्रय प्रबंधक सूचकांक (पीएमआइ) जून के 58.4 से बढ़कर जुलाई में 59.1 हो गया। सर्वेक्षण के अनुसार कुल बिक्री करीब पांच वर्ष में सबसे तेज गति से बढ़ी।

    Hero Image
    मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में 16 महीने की सबसे बड़ी तेजी

    नई दिल्ली। भारत के मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की वृद्धि दर जुलाई में मजबूत होकर 16 महीने के उच्च स्तर 59.1 पर पहुंच गई। अनुकूल मांग परिस्थितियों के बीच नए आर्डर और उत्पादन में तेजी से इसे समर्थन मिला। मौसमी रूप से समायोजित 'एचएसबीसी इंडिया विनिर्माण क्रय प्रबंधक सूचकांक' (पीएमआइ) जून के 58.4 से बढ़कर जुलाई में 59.1 हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मार्च 2024 के बाद से इस क्षेत्र में सबसे मजबूत सुधार का संकेत है। पीएमआइ के तहत 50 से ऊपर सूचकांक होने का मतलब उत्पादन गतिविधियों में विस्तार है जबकि 50 से नीचे का आंकड़ा संकुचन को दर्शाता है। सर्वेक्षण के अनुसार, कुल बिक्री करीब पांच वर्ष में सबसे तेज गति से बढ़ी।

    जुलाई में उत्पादन में हुई वृद्धि

    इसके बाद जुलाई में उत्पादन वृद्धि बढ़कर 15 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई। कारोबारी परिदृश्य के संबंध में सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारतीय मैन्यूफैक्चरर्स आगामी 12 महीनों में उत्पादन में वृद्धि को लेकर आश्वस्त हैं लेकिन समग्र सकारात्मक भावना का स्तर तीन वर्ष में अपने निम्न स्तर पर आ गया है।

    एल्युमिनियम, चमड़ा, रबर और इस्पात की कीमतों में बढ़ोतरी

    कीमतों के मोर्चे पर सर्वेक्षण में कहा गया कि जुलाई में लागत का दबाव और बढ़ गया। एल्युमिनियम, चमड़ा, रबर और इस्पात की कीमतों में बढ़ोतरी की खबरों के बीच कच्चे माल की औसत लागत जून की तुलना में तेजी से बढ़ी। इसमें कहा गया कि समिति के सदस्यों के अनुसार अनुकूल मांग की स्थिति से उनके शुल्क में वृद्धि संभव हुई।

    विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर जुलाई में 59.1 रही

    भारत की विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर जुलाई में 59.1 रही जो पिछले महीने के 58.4 से अधिक है। यह 16 महीने में दर्ज सबसे अधिक दर है, जिसे नए आर्डर और उत्पादन में मजबूत वृद्धि से बल मिला।

    comedy show banner
    comedy show banner