पॉजिटिव तिमाही नतीजे के बाद Indigo Share Price को लेकर बुलिश हुए फंड हाउस, दिया ये नया टार्गेट
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने कल अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे। इन नतीजों के बाद ज्यादातर फंड हाउस Indigo share price को लेकर बुलिश हो गए ह ...और पढ़ें

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौथी तिमाही में शानदार नतीजे जारी किए। इतना ही नहीं, कंपनी ने पांच साल बाद अपने शेयर होल्डर्स के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया। इन सकारात्मक नतीजों के बाद बड़े फंड हाउसेस Indigo share price को लेकर बुलिश हो गए हैं।
फंड हाउसेज ने कितना दिया Indigo share price target?
- मोर्गन स्टैनले ने इंडिगो को बुलिश है और कंपनी का टार्गेट प्राइस बढ़ाकर 6502 रुपए प्रति शेयर कर दिया है।
- सिटी बैंक ने इंडिगो के शेयर खरीदने की सलाह दी है। उसने इंडिगो का टार्गेट प्राइस 6400 रुपए प्रति शेयर से बढ़ाकर 6500 रुपए प्रति शेयर कर दिया है।
- जेफरीज ने भी इंडिगो को खरीदने की सलाह दी है। उसने भी उसने इंडिगो का टार्गेट प्राइस 5700 रुपए प्रति शेयर से बढ़ाकर 6300 रुपए प्रति शेयर कर दिया है।
- गोल्डमैन साक्स ने भी इंडिगो को खरीदने की सलाह दी है। उसने कंपनी का टार्गेट प्राइस 5050 से बढ़ाकर 5700 रुपए कर दिया है।
दोपहर 12.30 बजे इंडिगो का शेयर प्राइस (InterGlobe Aviation Ltd) बीएसई पर 81.60 रुपए बढ़कर (1.49%) 5547.25 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे।
कैसा रहा इंडिगो चौथा तिमाही नतीजा?
इंडिगो ने वित्त वर्ष 2024-25 का चौथा तिमाही नतीजा जारी किया है। कंपनी के अनुसार उन्हें पिछले वित्त वर्ष चौथे तिमाही नतीजे के मुकाबले मुनाफा हुआ है। वहीं इससे पहले, तीसरी तिमाही के आंकड़ों को भी देखे तो कंपनी को लाभ मिला है।
नेट प्रॉफिट- वित्त वर्ष 2024-25 के चौथी तिमाही नतीजे में कंपनी का नेट प्रॉफिट 30,675 मिलियन रहा है। पिछली चौथी तिमाही ( वित्त वर्ष 2023-24) में ये मुनाफा 18,948 मिलियन का था।
इसके साथ ही कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 में नेट प्रॉफिट 81,725 मिलियन रहा है। जो पहले वित्त वर्ष 2023-24 में 72,584 मिलियन था।
रेवेन्यू- कंपनी के रेवेन्यू में भी ग्रोथ देखी गई है। कंपनी के चौथे तिमाही नतीजों की माने तो इसके रेवेन्यू में 24.3 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। वित्त वर्ष 2024-25 के चौथे तिमाही (जनवरी 2025 से मार्च 2025) में 221,519 मिलियन रहा है।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।