CNG Price Hike: IGL ने बढ़ाई CNG की कीमत, नोएडा से लेकर गाजियाबाद तक कितने बढ़े दाम?
दिल्ली-एनसीआर में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की है। नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमतें (CNG Price Hike) बढ़ गई हैं, जिससे वाहन चालकों और आम जनता पर असर पड़ेगा। IGL ने गैस की लागत में बढ़ोतरी को इस हाइक का कारण बताया है।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कुछ शहरों में CNG कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है।
नई दिल्ली। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कुछ शहरों में CNG कीमतों में बढ़ोतरी (CNG Price Hike) की घोषणा की है। यह नई कीमतें 16 नवंबर 2025 सुबह 6:00 बजे से प्रभावी होंगी। यह कीमते अलग-अलग शहरों में औसतन 1 रुपये प्रति किग्रा की एकसमान बढ़ोतरी हुई है। कानपुर में कीमत ₹87.92 से बढ़कर ₹88.92, जबकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद (हापुड़ को छोड़कर) में ₹84.70 से ₹85.70 प्रति किग्रा हुई है।
City Wise CNG Price Hike : कहां कितनी हुई CNG कीमतों में बढ़ोतरी
कानपुर GA: ₹87.92 प्रति किग्रा से बढ़कर ₹88.92 प्रति किग्रा
नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा GA: ₹84.70 प्रति किग्रा से बढ़कर ₹85.70 प्रति किग्रा
गाजियाबाद GA (हापुड़ को छोड़कर): ₹84.70 प्रति किग्रा से बढ़कर ₹85.70 प्रति किग्रा
Dear Customers,
— Indraprastha Gas Limited (@IGLConnect) November 15, 2025
This is for information that with effect from 6:00 AM of 16th Nov 2025, the retail selling price of below mentioned GA’s stand revised as per following:
* Kanpur GA from Rs 87.92 per kg to Rs 88.92 per kg
* Noida & Greater Noida GA from Rs 84.70 per kg to Rs…
ये संशोधन इनपुट लागत में उतार-चढ़ाव के बीच परिचालन स्थिरता बनाए रखने के उद्देश्य से किए गए हैं। IGL राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एवं आसपास के इलाकों में 70 लाख से अधिक वाहनों को CNG आपूर्ति करती है।
प्रभावित क्षेत्रों के यात्री और फ्लीट ऑपरेटरों पर मामूली असर पड़ेगा, क्योंकि दैनिक यात्रा खर्च में थोड़ी बढ़ोतरी होगी। IGL प्राकृतिक गैस खरीद लागत और सरकारी नीतियों में बदलाव के अनुरूप समय-समय पर CNG कीमतों की समीक्षा करती है। फिलहाल अन्य GA में किसी और संशोधन का संकेत नहीं दिया गया है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के बारे में
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड लिस्टेड कंपनी है। इसके शेयर में शुक्रवार को 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। यह 213 रुपये पर बंद हुआ। इसका मार्केट कैप 29,772 करोड़ रुपये है। साल 1998 में स्थापित, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में शहरी गैस वितरण का व्यवसाय करती है। IGL नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, गुरुग्राम, मेरठ, शामली, कानपुर, मुजफ्फरनगर, करनाल और रेवाड़ी, हमीरपुर, फतेहपुर, अजमेर, पाली और राजसमंद जैसे आस-पास के क्षेत्रों में भी गैस की आपूर्ति करती है। दिल्ली सरकार की इसमें 5% हिस्सेदारी है।
यह भी पढ़ें: IGL Q2 Results में कंपनी को कितना हुआ मुनाफा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।