IRCTC Tour Package: सिर्फ 9 दिन में 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन! इतने रुपये में IRCTC का धमाकेदार टूर पैकेज करें बुक
IRCTC Tour Package यदि आप मानसून सीजन में ज्योतिर्लिंग दर्शन करना चाहते हैं तो आपके के लिए खुशखबरी है। IRCTC ने ‘पांच (05) ज्योतिर्लिंग दर्शन’ टूर पैकेज की घोषणा की है जिसमें श्रद्धालु एक ही यात्रा में महाकालेश्वर ओंकारेश्वर त्र्यंबकेश्वर भीमाशंकर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे। तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

नई दिल्ली। यदि आप मानसून सीजन में ज्योतिर्लिंग दर्शन करना चाहते हैं तो आपके के लिए खुशखबरी है। IRCTC ने ‘पांच (05) ज्योतिर्लिंग दर्शन’ टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) की घोषणा की है, जिसमें श्रद्धालु एक ही यात्रा में महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे। यह यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम (Indian Railways News) से 2AC, 3AC और स्लीपर क्लास में कराई जाएगी।
यात्रा की खास बातें
इस खास धार्मिक पर्यटन का समय 8 रात और 9 दिन का है। यह 16 अगस्त 2025 से शुरू होगी। यात्रा का रूट नागपुर से शुरू होकर उज्जैन (जहाँ महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के दर्शन होंगे), नासिक (त्र्यंबकेश्वर), पुणे (भीमाशंकर) और औरंगाबाद (घृष्णेश्वर) तक तय है।
इस यात्रा के लिए कुल 630 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें स्लीपर क्लास की 228 सीटें, 3AC की 350 सीटें और 2AC की 52 सीटें शामिल हैं। यात्रियों की सुविधा हेतु बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग स्टेशन सिकंदराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, धारमाबाद, मुदखेड़, नांदेड़ और पूरना तय किए गए हैं। यह यात्रा धार्मिक श्रद्धालुओं के लिए एक अनोखा अवसर है, जिसमें वे ज्योतिर्लिंग स्थलों के दर्शन एक ही यात्रा में कर सकते हैं।
पैकेज किराया (प्रति व्यक्ति, GST सहित)
नोट: एकल यात्री को अन्य यात्री के साथ साझा आवास में रहना होगा। यह किराया भारतीय रेलवे द्वारा भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत दी गई लगभग 33% रियायत सहित है।
दर्शन स्थल
इस विशेष धार्मिक यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को अनेक प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन का अवसर मिलेगा। यात्रा की शुरुआत नागपुर से होगी, जहाँ श्रद्धालु श्री स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद उज्जैन में स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन होंगे, जो 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। उज्जैन के बाद ओंकारेश्वर में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे।
आगे नासिक में त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, जो गोदावरी नदी के किनारे स्थित है, के दर्शन होंगे। इसके पश्चात पुणे में सह्याद्रि पर्वतों के बीच स्थित भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। यात्रा का अंतिम प्रमुख पड़ाव औरंगाबाद होगा, जहाँ श्रद्धालु घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे। यह यात्रा भक्तों को आध्यात्मिक शांति और पुण्य लाभ प्रदान करने का एक सुंदर अवसर है।
कैंसिलेशन पॉलिसी
यात्रा की तिथि से 15 दिन पहले तक रद्द करने पर ₹250 प्रति यात्री की कटौती की जाएगी। यदि रद्दीकरण 8 से 14 दिन पहले किया जाता है, तो पैकेज कीमत का 25% काटा जाएगा। वहीं, 4 से 7 दिन पहले रद्द करने पर पैकेज कीमत का 50% शुल्क लिया जाएगा।
यदि रद्दीकरण यात्रा की तिथि से 4 दिन या उससे कम समय में किया जाता है, तो पैकेज कीमत का 100% यानी पूरी राशि कटौती की जाएगी और कोई भी राशि वापस नहीं की जाएगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि रद्दीकरण समय पर करें ताकि अनावश्यक शुल्क से बचा जा सके।
यह पैकेज उन श्रद्धालुओं के लिए खास है जो एक ही यात्रा में पांचों ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना चाहते हैं, साथ ही रेलवे की आरामदायक यात्रा और पर्यटन रियायत का लाभ उठाना चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।