IRCTC Tour Package: सिर्फ 10 दिन में 7 तीर्थस्थलों के दर्शन का मौका! 18460 रुपये में होगा पूरा सफर
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC Tour Package) भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के साथ एक विशेष तीर्थ यात्रा पैकेज लाया है। यह आध्यात्मिक यात्रा 9 रातों और 10 दिनों की होगी जो 13 सितंबर 2025 को शुरू होगी। इस यात्रा में पुरी कोणार्क वाराणसी और अयोध्या समेत कई पवित्र शहर शामिल हैं।

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC Tour Package) "भारत गौरव पर्यटक ट्रेन" से बढ़िया टूर पैकेज लाया है। यह यात्रा भारत के कुछ सबसे तीर्थस्थलों के दर्शन का बेहतरीन मौका है। आध्यात्मिक यात्रा सिर्फ 9 रातों/10 दिन के लिए होगी।
यह विशेष ट्रेन 13 सितंबर, 2025 को आगरा कैंट से रवाना होगी और 22 सितंबर, 2025 को वापस लौटेगी। ट्रेन से पुरी, कोणार्क, कोलकाता, गंगासागर, बैद्यनाथ, वाराणसी और अयोध्या सहित कई पवित्र शहरों का भ्रमण करेंगे।
खास बातें
इस आध्यात्मिक यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को भारत के कुछ सर्वाधिक प्रतिष्ठित मंदिरों और पवित्र स्थलों के दर्शन करने का अनूठा अवसर मिलेगा, जिनमें गया में विष्णुपद मंदिर, पुरी में जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क में कोणार्क सूर्य मंदिर, कोलकाता में गंगासागर और काली मंदिर, जसीडीह में बैद्यनाथ मंदिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर साथ ही अयोध्या में राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी शामिल हैं।
कुल 767 बर्थ की क्षमता वाली ये खास ट्रेन, यात्रा की तीन श्रेणियां प्रदान करती है।
क्या है किराया
इसमें कम्फर्ट (2AC) सिंगल के लिए ₹40,300 और डबल/ट्रिपल शेयरिंग के लिए ₹38,700 (बच्चों के लिए समान किराया लागू), स्टैंडर्ड (3AC) सिंगल के लिए ₹30,480 और डबल/ट्रिपल शेयरिंग के लिए ₹29,150 (बच्चों के लिए भी लागू) और इकोनॉमी (स्लीपर) सिंगल के लिए ₹18,460 और डबल/ट्रिपल शेयरिंग के लिए ₹17,330 (बच्चों के लिए समान शुल्क) शमिल है।
कृपया ध्यान दें कि सिंगल यात्रियों को डबल या ट्रिपल-शेयरिंग के आधार पर अन्य यात्रियों के साथ शेयर करना होगा।
यात्रा का प्लान तो ध्यान रखें ये खास बातें
यह यात्रा अस्थायी है और रेलवे संचालन के आधार पर इसमें बदलाव हो सकते हैं। यात्रियों को प्रमाण पत्र के साथ वैध पहचान पत्र (वोटर आईडी/आधार) साथ रखना होगा।
ट्रेन में आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट और वाराणसी (काशी/बनारस) स्टेशनों पर चढ़ने/उतरने की सुविधा होगी।
आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को तीर्थयात्रियों और आध्यात्मिक साधकों को पूर्वी और उत्तरी भारत के कुछ सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की परेशानी मुक्त यात्रा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें आराम, सुरक्षा के साथ और बढ़िया अनुभव होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।