Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC Tour Package: माता वैष्णो देवी टूर पैकेज, इतने सस्ते में AC सफर-खाने से लेकर ठहरने तक की सुविधा

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 07:45 PM (IST)

    आईआरसीटीसी (IRCTC Vaishno Devi Tour Package) ने माता वैष्णो देवी धाम की यात्रा के लिए एक विशेष पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज में ट्रेन यात्रा होटल में रुकने और भोजन जैसी सुविधाएं शामिल हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली यह यात्रा 3AC और 2AC क्लास में उपलब्ध है।

    Hero Image
    आईआरसीटीसी (IRCTC) ने माता वैष्णो देवी धाम की यात्रा के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है।

    नई दिल्ली। श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी आई है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने माता वैष्णो देवी धाम की यात्रा के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज में यात्रियों को ट्रेन यात्रा, होटल में रुकने और भोजन की सुविधा मिलेगी। इस पैकेज में माता वैष्णो देवी धाम और जम्मू की यात्रा शामिल है, जिसमें ट्रेन से यात्रा की जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सफर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 8:40 बजे शुरू होगा, जिसमें 3AC और 2AC क्लास के विकल्प होंगे। यह यात्रा सप्ताह के दिनों में रविवार से गुरुवार तक उपलब्ध होगी। भोजन योजना में APAI और एक नाश्ता शामिल होगा। यात्रियों के लिए ताज विवांता या समकक्ष होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है।

    यह भी पढ़ें : देश के सबसे धनी और प्रसिद्ध मंदिर घूमने का मौका, जानें कितना है किराया

    पैकेज का किराया (रविवार से गुरुवार)

    कंफर्ट (3AC) में सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए ₹10,770, डबल ऑक्यूपेंसी के लिए ₹8,100 और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए ₹6,990 है। बच्चों (5-11 वर्ष) के लिए बेड के साथ ₹6,320 और बिना बेड के ₹5,255 है। सुपीरियर (2AC) में सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए ₹11,995, डबल ऑक्यूपेंसी के लिए ₹9,330 और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए ₹8,220 है। बच्चों (5-11 वर्ष) के लिए बेड के साथ ₹7,550 और बिना बेड के ₹6,485 है।

    कंफर्ट (3AC) किराया

    ऑक्यूपेंसी कीमतें (प्रति व्यक्ति)
    सिंगल ऑक्यूपेंसी रु. 10770/-
    डबल ऑक्यूपेंसी रु. 8100/-
    ट्रिपल ऑक्यूपेंसी रु. 6990/-
    बच्चा (05-11 वर्ष) बिस्तर के साथ रु. 6320/-
    बच्चा (05-11 वर्ष) बिना बिस्तर के रु. 5255/-

    सुपीरियर (2AC) किराया

    ऑक्यूपेंसी कीमतें (प्रति व्यक्ति)
    सिंगल ऑक्यूपेंसी रु. 11995/-
    डबल ऑक्यूपेंसी रु. 9330/-
    ट्रिपल ऑक्यूपेंसी रु. 8220/-
    बच्चा (05-11 वर्ष) बिस्तर के साथ रु. 7550/-
    बच्चा (05-11 वर्ष) बिना बिस्तर के रु. 6485/-

    (नोट: 5 से 11 वर्ष के बच्चों को पूरी बर्थ/सीट दी जाएगी, इसलिए वयस्क किराया लिया जाए।)

    यात्रियों के लिए जरूरी निर्देश

    सभी यात्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.maavaishnodevi.org पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएं। रजिस्ट्रेशन कराने वाले यात्री अपनी RFID यात्रा एक्सेस कार्ड यात्रा शुरू करने से पहले कटरा के यत्रा रजिस्ट्रेशन काउंटर (बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, निहारिका कॉम्प्लेक्स, काउंटर नं. 02, सर्ली हेलिपैड) या वैष्णवी धाम जम्मू और जम्मू एयरपोर्ट से प्राप्त कर सकते हैं।

    यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे पोस्टपेड मोबाइल नंबर साथ रखें क्योंकि जम्मू-कश्मीर में प्रीपेड मोबाइल कनेक्शन काम नहीं करते। पैकेज की कीमत बुकिंग के समय लागू होगी। यदि रेलवे किराए या अन्य खर्चों में वृद्धि होती है, तो यात्रियों को अतिरिक्त राशि चुकानी होगी।

    आईआरसीटीसी इस पैकेज में VIP/प्रायोरिटी दर्शन की सुविधा नहीं देगा और किसी भी कारणवश (जैसे ट्रेन लेट होना, भीड़, परिवहन में खराबी, सरकारी बंदिशें आदि) दर्शन न हो पाने पर कोई रिफंड नहीं होगा।

    SOURCE: IRCTC