कितनी है जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा की सैलरी और नेटवर्थ? पीएम मोदी और प्रेसिडेंट ट्रंप से ज्यादा या कम
जापान में राजनीतिक अस्थिरता के बीच प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के इस्तीफे (Japanese PM Shigeru Ishiba Resigns) की खबर सामने आई है। उनकी मासिक सैलरी लगभग 20 लाख रुपये है और उनकी कुल संपत्ति करीब 44 करोड़ रुपये हो सकती है। पीएम मोदी की मासिक सैलरी 1.66 लाख रुपये और नेटवर्थ 3.02 करोड़ रुपये है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जिनकी कुल संपत्ति 52901 करोड़ रुपये है इन दोनों से अमीर हैं।

नई दिल्ली। जापान में राजनीतिक अस्थिरता के बीच सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) में फूट से बचने के लिए जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा (Japanese PM Shigeru Ishiba Resigns) ने इस्तीफा देने का फैसला किया है। इशिबा के इस्तीफे की खबर रविवार को फैलनी शुरू हुई और सबसे पहले पब्लिक ब्रॉडकास्टर NHK ने इसकी सूचना दी। हालाँकि, जापान के प्रधानमंत्री ऑफिस ने तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की और मामला अभी तक पब्लिक नहीं किया गया है।
मगर क्या आप जानते हैं कि जापान के पीएम की सैलरी और नेटवर्थ कितनी है? यहां हम आपको बताएंगे कि पीएम इशिबा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में किसकी सैलरी और नेटवर्थ सबसे ज्यादा है।
जापान के पीएम की सैलरी और नेटवर्थ
जापान के पीएम इशिबा की मंथली सैलरी करीब 33.4 लाख येन है, जो भारतीय करेंसी में करीब 20 लाख रुपये बनते हैं। यानी उनकी सालाना सैलरी करीब 2.4 करोड़ रु है। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ करीब 44 करोड़ रुपये हो सकती है।
पीएम मोदी की सैलरी और नेटवर्थ
बात करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उनकी मासिक सैलरी 1.66 लाख रुपये है। यानी वे सैलरी के रूप में हर साल करीब 20 लाख रुपये कमाते हैं। वहीं उनकी नेटवर्थ पिछले साल आम चुनावों में दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार 3.02 करोड़ रुपये है। उन पर कोई लायबिलिटी यानी कर्ज नहीं है।
ये भी पढ़ें - GST Reforms से बीमा कंपनियों को फायदा, दो शेयर कर सकते हैं बल्ले-बल्ले, अगले हफ्ते खरीदने पर होगी कमाई
सबसे अमीर हैं डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जापान और भारत के प्रधामंत्रियों से ज्यादा अमीर हैं। दरअसल पीएम मोदी या पीएम इशिबा बिजनेसमैन नहीं हैं, जबकि ट्रंप एक कारोबारी और अमीर फैमिली से आते हैं। फोर्ब्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ इस समय 52901 करोड़ रुपये है और वे दुनिया के 637वें सबसे अमीर शख्स हैं।
वहीं सैलरी की बात करें तो बतौर यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को हर महीने करीब 29.4 लाख रुपये की सैलरी मिलती है। ट्रंप की सैलरी भी जापान और भारत के प्रधामंत्रियों से ज्यादा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।