Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katrina Kaif Birthday: कैटरीना कैफ के पास है कितनी संपत्ति, कितनी कंपनियों की मालकिन और किनमें किया है इन्वेस्ट? जानें

    Katrina kaif net worth बॉलीवुड की ग्लैमरस और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार कैटरीना कैफ आज 42वां जन्मदिन मना रही हैं। 16 जुलाई 1983 को हॉन्गकॉन्ग में जन्मीं कैटरीना ने फिल्मों में ही नहीं बिजनेस की दुनिया में भी पहचान बनाई है। कैटरीना कैफ की नेटवर्थ करीब 240 करोड़ रुपए है। वे Key Beauty ब्रांड की मालकिन हैं। उन्होंने कई ब्रांड्स के अलावा प्रॉपर्टीज में भी निवेश कर रखा है।

    By Ankit Kumar Katiyar Edited By: Ankit Kumar Katiyar Updated: Wed, 16 Jul 2025 02:12 PM (IST)
    Hero Image
    कैटरीना कैफ का ब्रांड Key Beauty सालाना 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करता है।

    नई दिल्ली | Katrina Kaif Networth : बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Birthday) आज 42वां जन्मदिन मना रही हैं। 16 जुलाई 1983 को हॉन्गकॉन्ग में जन्मीं कैटरीना ने फिल्मों में ही नहीं बल्कि बिजनेस की दुनिया में भी जबरदस्त पहचान बनाई है। वे फिल्मों में काम करने अलावा अपनी कंपनी भी चलाती हैं और कई बड़े ब्रांड्स में निवेश भी करती हैं। उनका ब्रांड सालाना 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करता है, जो यह बताता कि कैटरीना टैलेंटेड एक्ट्रेस होने के साथ सक्सेस बिजनेसवुमन भी हैं। आज एक्ट्रेस के बर्थडे पर आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर कैटरीना कैफ के पास कितनी संपत्ति है? वे कितनी कंपनियों की मालकिन हैं और उन्होंने किन-किन कंपनियों में इन्वेस्ट कर रखा है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katrina Kaif Networth : कितना कमाती हैं, कितनी है संपत्ति?

    कैटरीना कैफ एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। लेकिन पिछले दिनों के बड़े प्रोजेक्ट्स के बाद उनकी फीस बढ़कर 15 से 21 करोड़ रुपए तक हो गई है। वह उनके ब्यूटी ब्रांड से सालाना 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती हैं। कैटरीना कैफ लैक्मे और लॉरियल ब्रांड एंडोर्समेंट से 6-7 करोड़ रुपए प्रति ब्रांड कमाती हैं और इंस्टाग्राम पर पेड ऐड से 72.8 लाख से 1 करोड़ रुपए प्रति पोस्ट लेती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना कैफ की नेटवर्थ करीब 240 करोड़ रुपए है। 

    Katrina Kaif Brand : कितनी कंपनियों की मालकिन हैं?

    कैटरीना कैफ का ब्यूटी ब्रांड है- Kay Beauty, जिसे उन्होंने साल 2019 में लॉन्च किया था। ये कंपनी नायका (Nykaa) के साथ पार्टनरशिप में चलाई जा रही है। कैटरीना की कंपनी मेकअप प्रोडक्ट्स के लिए काफी पॉपुलर है। रिपोर्ट्स की मानें तो Kay Beauty की सालाना कमाई 120 करोड़ रुपए के करीब है। उन्होंने 2018 में Nykaa में 2.04 करोड़ रुपए निवेश किया था, जिसकी वैल्यू बढ़कर 20 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है। इसके अलावा वह कई बड़े ब्रांड्स की एम्बेसडर भी हैं, जिनमें Slice, Reebok, Lenskart, Tropicana और Oppo जैसे ब्रांड्स शामिल हैं। ये ब्रांड डील्स भी उनकी आमदनी का बड़ा हिस्सा हैं।

    Katrina Kaif Properties : कौन-कौन सी लग्जरी प्रॉपर्टीज़ हैं?

    कैटरीना के पास कई लग्जरी प्रॉपर्टीज हैं। मुंबई में उनके पास 8.20 करोड़ रुपए की कीमत का 3 BHK अपार्टमेंट है। लोखंडवाला में 17 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। बांद्रा में 4BHK सीफेसिंग पेंटहाउस है, जिसमें वे पति विक्की कौशल के साथ रहती हैं। इसके अलावा लंदन में भी उनका एक बंगला है, जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपए के करीब है। कैटरीना के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है, जिसमें Audi Q3 (करीब 50 लाख रुपए), Audi Q7 (1 करोड़ रुपए), Mercedes ML350 (50 लाख रुपए) और 2.37 करोड़ रुपए की रेंज रोवर भी शामिल हैं।